Driving Tips: कार में हमेशा रखनी चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, सफर रहेगा बेहतर
कुछ लोग कार में जरूरी चीजों को नहीं रखते हैं जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यहां हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हमेशा अपनी कार में केरी करना चाहिए. इससे अनावश्यक परेशानी से बचा जा सकेगा.
आपके पास कार है तो आपको कुछ चीजों को आवश्यक रूप से उसमें रखना चाहिए. ये चीजें आपकी छोटी या लंबी ट्रिप पर काम आती हैं. इनको साथ रखने से अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है. आइए आपको बतातें है ऐसी ही 5 चीजों के बारे में जिन्हें आपको अपनी कार में जरूर रखना चाहिए.
डॉक्यूमेंट और मैनुअल डॉक्यूमेंट और मैनुअल कार में रखनी चाहिए. डॉक्यूमेंट सबसे जरूरी चीज है क्योंकिं कहीं कार को चलाने के लिए इसकी जरूरत होती है. इसमें लाइसेंस, इंश्योरेंस पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट और गाड़ी की आरसी रखने चाहिए. मैनुअल में फ्यूजेज, ऑइल अपग्रेडेशन आदि से जुड़ी चीजें होती हैं जो जरूरत के समय काम आती हैं.
मेडिसिन और व्हील बेसिक मेडिसिन और बैंडेज भी इसमें साथ रखने चाहिए जो कि डे टू डे में काम आ सकती हैं. इसके साथ ही स्पेयर व्हील भी साथ में रखा जाना चाहिए.
बेसिक टूलकिट इसके साथ ही एक बेसिक टूलकिट को भी साथ रखना आववश्यक होता है. इसमें हैमर,स्क्रू डाइवर्स का सैट,स्पैनर आदि होते हैं. यह आपको कहीं भी काम आ सकता है. टायर बदलने के लिए जैक की जरूरत होती है इसलिए इसे भी साथ रखना चाहिए. यदि रास्ते में कहीं पर टायर पंचर हो जाता है तो यह किट उसमे काम आता है.
जाम नट को खोलने के लिए स्प्रे बहुत बार गाड़ी के नट जाम होने से खोलने में दिक्कत हो जाती है इसलिए डब्ल्यूडी40 के कैन साथ रखे जा सकते हैं. ये दूसरी चीजों में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह मॉश्चरड्राइव आउट करने के भी काम आता है. जाम हुए नट्स पर इसका स्प्रे करने से आसानी से खुल जाते हैं.
बैटरी किट बैटरी किट में जंपर स्टार्ट केबल को आवश्यक रूप से साथ रखना चाहिए. इसके साथ ही बैटरी की वोल्टेज चैक करने के लिए मल्टीमीटर ऑप्शनल रख सकते हैं. यदि आपकी कार की कहीं पर बैटरी डाउन हो जाती है तो दूसरी कार की बैटरी की मदद से जंपर स्टार्ट केबल से थाड़ी चार्ज की जा सकती है.
यह भी पढ़ें- बढ़ती पेट्रोल की कीमत से परेशान हैं, तो खरीदें ये CNG कारें
कार खरीदने का सपना करें पूरा, आज ही घर ले आएं ये सबसे सस्ती कार