कार खरीदना जितना मंहगा होता है कार का मेंटेनेंस उससे ज्यादा महंगा पड़ता है. कार खरीदते वक्त कंपनी उसका मेंटेनेंस शेड्यूल भी देती है. जिसमें कार की सर्विस से जुड़ी जानकारी दी गई होती है और आपको उसे फॉलो करना होता है. सही समय पर कार की सर्विस कराने से परफोर्मेंस और माइलेज दोनों पहले जैसा ही बना रहता है. अगर कार पुरानी हो गई है तो आपको सर्विस के साथ समय-समय पर उसका मेंटेनेंस भी करवाते रहना चाहिए. एक्सपर्ट्स की मानें तो हर 6 महीने या 1 साल में कार की सर्विस करा लेनी चाहिए. अगर आपकी कार 10,000 किलोमीटर तक चल जाए तो भी सर्विस जरूरी हो जाती है. हालांकि इसके बाद भी कभी भी कोई परेशानी आ सकती है. आज हम आपको कार में आने वाली ऐसी समस्याओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देखकर आप ये समझ जाएं कि आपको तुरंत कार की सर्विस करवानी है. आइये जानते हैं.
1- इंजन की वार्निंग लाइट- कार में इंजन लाइट जली दिखे तो समझ लें कि आपकी कार के इंजन में कोई प्रॉब्लम है. इसकी कोई भी वजह हो सकती है. ऐसे में आपको तुरंत सर्विस सेंटर पर जाकर कार का इंजन चेक कराना चाहिए.
2- ब्रेक में समस्या- वाहन में ब्रेकिंग सिस्टम की कितनी अहमियत होती है ये तो हम सभी जानते हैं. ब्रेक आपके वाहन के साथ-साथ आपकी सुरक्षा के लिए भी अहम है. ऐसे में कार चलाते वक्त अगर आपको ब्रेक पैड में कोई भी परेशानी महसूस हो. ब्रेक पैड थोड़े अटने लगे तो आपको तुरंत कार की सर्विस करानी चाहिए. एक समय के बाद वाहन के ब्रेक पैड उखड़ने लगते हैं इन्हें मेंटेन करना बहुत जरूरी है.
3- पॉवर में कमी- आपको ड्राइविंग के वक्त कार में पॉवर की कमी लगे तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेसन या जाम फ्यूल फिल्टर हो सकता है. ऐसे में कार की पॉवर में कमी से कार की फंक्शनिंग और सेफ्टी दोनों प्रभावित होती है. इसलिए बिना देरी किए आपको तुरंत कार को मेकैनिक को दिखाना चाहिए.
4- कार से लीकेज- कई बार ऐसा होता है कि आपके कार के नीचे पानी, इंजन आयल, कूलैंट या अन्य किसी चीज को गिरते हुए देखें। ऐसे में इसमें से कुछ भी दिखे तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है। अगर कार शुरू हो तो इसे तुरंत इसे मेकैनिक के पास लेकर जायें।
5- कार से आवाज आए- अगर कार को स्टार्ट करते वक्त या चलाते समय कोई आवाज आए, तो पता लगाने की कोशिश करें कि आवाज कहां से आ रही है. कई बार ये आवाज आपके वाहन के लिए नुकसान वाली हो सकती है. ऐसे में बार-बार कार के आवाज करने पर तुरंत सर्विस सेंटर या किसी मैकेनिक को कार दिखा लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: टॉप 5 मेड इन इंडिया बाइक, मिलेगी शानदार स्पीड और कीमत एक लाख रुपये से कम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI