Global NCAP Rating: सुरक्षा के मामले में फिसड्डी हैं देश में मिलने वाली ये कारें, देखें कौन-कौन हैं शामिल
अब ग्राहक होशियार हो गए हैं कार खरीदते समय अन्य चीजों के साथ साथ सेफ्टी रेटिंग पर भी ध्यान देने लगे हैं. अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो सुरक्षा से समझौता ना करें.
![Global NCAP Rating: सुरक्षा के मामले में फिसड्डी हैं देश में मिलने वाली ये कारें, देखें कौन-कौन हैं शामिल These are 3 star mpv cars in india bad safety rating cars in india Global NCAP Rating: सुरक्षा के मामले में फिसड्डी हैं देश में मिलने वाली ये कारें, देखें कौन-कौन हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/1e7f495c2e65d6e92e3b078b24da7f2c1671721310878456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Global Ncap Safety Rating: देश में एक तरफ गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ हादसों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसकी एक वजह गाड़ियों की मजबूती भी है. इसके लिए आपको नयी कार खरीदते वक्त Global NCAP की सुरक्षा रेटिंग को देखते हुए, कम सुरक्षित कारों को खरीदने से बचना चाहिए. हम आपको ऐसी ही दो कारों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिनकी सुरक्षा रेटिंग काफी कम है.
किआ कैरेंस सुरक्षा रेटिंग
किआ कैरेंस दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी की 7-सीटर MPV है. इस कार को ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग की एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में 17 अंक में से 9.30 अंक प्राप्त कर 3-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में कैटेगरी इस एमपीवी ने अधिकतम 49 अंकों में से 30.99 अंक प्राप्त कर, 3-स्टार रेटिंग हासिल की है. हालांकि कैरेंस में छह एयरबैग के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल आदि जैसी सुविधाए दी जाती हैं. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा, मारुति सुजुकी एक्सेल6 और महिंद्रा मराजो से है. किआ कैरेंस की कीमत की बात करें तो, ये एमपीवी कार 9.60 लाख रुपये से 17.70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा सुरक्षा रेटिंग
मारुति अर्टिगा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी कारों में से एक है. इस कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में, अधिकतम 17 अंक में से 9.25 अंक प्राप्त कर 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है. वहीं, चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग में इस कार ने 49 नबंर में से 25.16 नंबर प्राप्त कर 3-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की है. मारुति एर्टिगा में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX माउंट्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाए मिलती हैं. मारुति अर्टिगा की कीमत की बात करें तो, ये एमपीवी कार 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- कार लोन लेने से पहले दें ध्यान, ईएमआई नहीं चुकाने पर आपको होगी ये परेशनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)