सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इन Bike के बारे में जान लीजिए
अधिकतर लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं. बाजार में तमाम बाइक निर्माता कंपनियां लगातार ऐसी बाइक पेश कर रही हैं, जो बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं.
Top Mileage Bikes: देश में इन दिनों तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई जगहों पर तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गई है. कोरोना महामारी ने लोगों को आर्थिक रूप से भी काफी प्रभावित किया है, ऐसे में पेट्रोल की बढ़ती कीमत लोगों का बजट बिगाड़ रही है. आज आपको ऐसी बाइकों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. इन बाइकों की कीमत भी 1 लाख रुपये से कम है.
Bajaj Platina 110 H-Gea
बजाज की यह बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस बाइक में 115 CC का इंजन दिया गया है. एलॉय व्हील वाली इस बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. दावा है कि यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 77, 000 रुपये है.
TVS Sport
टीवीएस की यह बाइक माइलेज के मामले में काफी दमदार है. बेहतरीन डिजाइन और 100 CC के इंजन वाली इस बाइक में 4 गियर दिए गए हैं. टीवीएस स्पोर्ट बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो आपके सफर को बेहतर बनाते हैं. दावा है कि यह बाइक 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. टीवीएस स्पोर्ट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 63,000 रुपये है.
Honda CD 110 Dream
माइलेज के मामले में होंडा की बाइक भी पीछे नहीं है. bs6 टेक्नोलॉजी वाली होंडा CD 110 Dream बाइक में ड्रम ब्रेक के अलावा 109 CC का इंजन दिया गया है. यह बाइक लुक में काफी दमदार है. दावा है कि यह बाइक करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. होंडा कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 65,000 रुपये है.
Hero Splendor Plus
हीरो की अधिकतर बाइक बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं. हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक देश में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक में 97 CC का इंजन दिया गया है. हल्के वजन वाली यह बाइक करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 66,000 रुपये है.
यह भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये तक की कीमत वाली ये कारें मचा रही हैं धूम, जानिए फीचर्स