ये हैं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करने पर करें 75 किमी तक का सफर
देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ये वाहन पर्यावरण के अनुकूल होते हैं और प्रदूषण नहीं फैलाते. इस वजह से लोग इन्हें अपना रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में इन दिनों पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं. ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहन इस महंगाई के जमाने में आपका बजट संभालने में मदद कर सकते हैं. ये पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होते हैं. आज आपको देश में उपलब्ध कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जो एक बार फुल चार्ज करने पर आपको 75 किमी तक का सफर आसानी से करा सकते हैं. ये कई स्मार्ट फीचर से लैस हैं और इनकी डिजाइन काफी आकर्षक है. लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
OKINAVA I-PRAISE
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन में आकर्षक है और कई शानदार फीचर से लैस है. इसकी कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है. इस स्कूल में 3.3 kWh की बैटरी दी गई है, जिसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप इससे 160 किमी तक का सफर आसानी से कर सकते हैं. इस स्कूटर से मोबाइल भी चार्ज किया जा सकता है. इस स्कूटर को एक मोबाइल एप्लिकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके जरिए आप स्कूटर की बैटरी का स्टेटस पता कर सकते हैं.
TVS IQUBE
टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त बाजार में काफी धूम मचा रहे हैं. बेहतरीन डिजाइन वाले इस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये है. इसमें 4.5 kWh की बैटरी मिलती है, जो करीब 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने पर आप इसे स्कूटर से 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कूटर को 78 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. इस स्कूटर का इंजन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है.
ATHER 450
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात हो और एथर का जिक्र ना हो, ऐसा मुश्किल है. यह स्कूटर बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है. इस स्कूटर की कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है. एथर का यह स्कूटर कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसे इंटरनेट और मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. स्कूटर में 2.4 kWh की बैटरी है, जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे आप 75 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें