कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग अपने वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि इन दिनों पर्सनल व्हीकल्स की सेल काफी बढ़ गई है. जिन लोगों का बजट कार खरीदने का नहीं है वो टू व्हीलर से अपना काम चला रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि सितंबर महीने में कारों के मुकाबले बाइक की बिक्री बढ़ी है. इतना ही नहीं भारतीय दोपहिया वाहन की डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है. अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं और स्पोर्टस बाइक के शौकीन हैं तो एक लाख से भी कम कीमत में आपको अच्छी स्पोर्ट्स बाइक मिल जाएगी. आज हम आपको ऐसी 5 बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो शानदार फीचर्स के साथ आपके बजट में होंगी.
यामहा FZ S V3
यामाहा की इस स्पोर्ट्स बाइक को यंगस्टर काफी पसंद करते हैं. इस बाइक में 149सीसी 2-वॉल्व, सिंगल सिलंडर 5-स्पीड ट्रांसमिशन वाला एयर कूल्ड इंजन लगा है, जो 7250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में एबीएस का फीचर भी दिया गया है. आपको इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रिअर डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर मिलते हैं. इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है. बाइक की कीमत 1.05 लाख रुपये है.
हीरो Xtreme 200R
हीरो एक्सट्रीम 200 सीसी की सस्ती और काफी दमदार बाइक है. इस बाइक की कीमत 94,656 रुपये है. बाइक की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है. बाइक के दमदार फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर के लिए 199.6 सीसी का एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व सिंगल-सिलंडर OHC इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Xtreme 200R का इंजन 8000 RPM पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 RPM पर 17.1 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटर सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर है. Hero Xtreme 200R में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वजन 149 किलोग्राम है. इसे 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 14.9 सेकंड लगते हैं.
सुजुकी Gixxer 155
सुजुकी की दमदार बाइक है Suzuki Gixxer. ये 115 किमी प्रति घंटा की रफ्तार देती है और 15.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है. बाइक में पावर के लिए BS6 कंप्लाइंट वाला 155 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, FI, SOHC इंजन आपको मिलेगा. Suzuki Gixxer का इंजन 8000 आरपीएम पर 13.6 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Suzuki Gixxer में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इस बाइक की एक्स-शोरुम कीमत 1.1 लाख रुपये है.
हीरो Xtreme 200S
हीरो की दूसरी स्पोर्ट्स बाइक Hero Xtreme 200S है. इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपए है. इसमें पावर के लिए 196.6 सीसी का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व सिंगल-सिलिंडर OHC इंजन दिया गया है. 200S का इंजन 8000 आरपीएम पर 18.4 PS की पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. बाइक की लंबाई 2062 मिलीमीटर, चौड़ाई 778 मिलीमीटर और ऊंचाई 1106 मिलीमीटर है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1337 मिलीमीटर है. 115 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार देती है.
टीवीएस Apache RTR 160 4V
टीवीएस की इस बाइक में 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.5 पीएस की पावर और 16.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. बाइक में रेस ट्यून्ड-फ्यूल इंजेक्शन 'RT-Fi' टेक्नोलॉजी दी गई है. TVS Apache RTR 160 4V में रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन कंट्रोल, और RT-slipper क्लच के साथ डुअल-चैनल ABS से सिस्टम दिया गया है. नई मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ के साथ 'फेदर टच' स्टार्ट, क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप के साथ एक ऑल-न्यू LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 1.2 लाख रुपये है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI