अगर कम बजट वाली सनरूफ कार खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
देश में इन दिनों सनरूफ कारों का क्रेज देखा जा रहा है. लोग कार खरीदते वक्त सनरूफ के विकल्प को अपना रहे हैं. कंपनियां भी ऐसी कारों को लगातार लॉन्च कर रही हैं.
नई दिल्ली: आज के दौर में लोग कार खरीदने से पहले उसके लुक पर भी खासा ध्यान देते हैं. देश में सनरूफ कारों को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि सनरूफ कार के लुक में चार चांद लगा देता है और इससे सफर करना ज्यादा दिलचस्प लगता है. जानकारों की मानें तो सनरूफ होने से कार के अंदर ज्यादा रोशनी पहुंचती है और लोग बेहतर फील करते हैं. आज आपको भारत में मिलने वाली ऐसी सनरूफ कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और यह जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं.
Mahindra XUV 300
महिंद्रा की एक्सयूवी कार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शुमार है. इस कार का नया वेरिएंट सनरूफ फीचर के साथ बाजार में मिल रहा है. फीचर्स की बात करें तो यह ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन के साथ आपको मिलती है. दमदार इंजन वाली इस कार में कई एडवांस फीचर है. जिससे आप कार की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. इस कार का लुक काफी आकर्षक है. महिंद्रा की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से शुरू होती है.
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की यह कार कॉन्पैक्ट एसयूवी है, जिसको खासतौर से इंडिया के लिए डिजाइन किया गया है. इस कार का XM वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है. यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ मिल रही है. कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद शानदार है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है.
Hyundai Venue
हुंडई की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है. इन कारों का लुक बेहद अट्रैक्टिव होता है. हुंडई ने भी देश में कई सनरूफ कारें लॉन्च की हैं. इनमें SX और SX(O) वैरिएंट शामिल हैं. यह कार अन्य के मुकाबले काफी एडवांस है. इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर समेत कई अच्छी सुविधाएं हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है.