देश में होंडा एक्टिवा जैसे स्कूटर्स का यूज ज्यादा होने लगा है. भारतीय ऑटो बाजार में आजकल एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्कूटर्स मौजूद हैं. जब भी हम स्कूटर लेने की सोचते हैं तो हमारा ध्यान पावर की तरफ जाता है. अभी मार्केट में 125CC के कई स्कूटर्स उपलब्ध हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं, जो स्टाइलिश भी हैं और आपके बजट में भी.
Honda Activa 125
Honda Activa 125 में कंपनी ने 124 cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा के इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स भी ऐड किए गए हैं. एक्टिवा 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. आप इस स्कूटर को 68,997 रुपये की कीमत में घर ला सकते हैं.
TVS Ntorq 125
TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड OHC इंजन मिलेगा. जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टार्क जनरेट करता है. इसमें पांच लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस स्कूटर की प्राइस 59,995 रुपये है.
Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 में 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है. एक्सेस के पुराने वर्जन के मुकाबले में 0.2 Nm ज्यादा है. इसमें अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. Suzuki Access 125 की शुरुआती कीमत 70,936 रुपये है.
Hero Destini 125
Hero Destini 125 में 124.6 सीसी का 4 स्ट्रोक एसआई, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6750 आरपीएम पर 8.70 बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. ये स्कूटर भी फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस है. Hero के इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन और रियर में सिंगल कॉइल स्प्रिंग हाइड्रोलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं. Hero Destini 125 की कीमत 65,810 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
टू-व्हीलर पर निकल रहे हैं तो इस शहर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें नया नियम
हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये 5 बाइक्स, जानें इनकी खासियतें और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI