कोरोना काल में ऑटो इंडस्ट्री लय में आती नजर आ रही है. हमारे देश में ऐसी कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं जो कि कम दाम में अच्छा माइलेज देती हैं. साथ में जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस होती हैं. अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप पांच लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं तो आपके लिए बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं. आज हम आपको ऐसे ही ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आप विचार कर सकते हैं.
Nissan Magnite
अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट पांच लाख रुपये तक है तो Nissan की Magnite आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस बजट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मिलना बड़ी बात है. बजट सेगमेंट में ये कार काफी पॉपुलर है. अब तक इस कार दस हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. मेग्नाइट का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. निसान मैग्नाइट की माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है. कार की कीमत 4.99 लाख से शुरू होती है.
Maruti Suzuki WagnorR
इस लिस्ट में Maruti Suzuki WagnorR का नाम भी शामिल है. ये कार बजट सेग्मेंट में बेहतरीन ऑप्शन है. यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है. इसके 1-लीटर इंजन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.45, 500 रुपये है. वहीं इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट की प्राइस 5,94, 800 रुपये तक है.
Hyundai Santro
Hyundai Santro भी पांच लाख से कम दाम में आप खरीद सकते हैं. इसका 3 सिलिंडर इंजन 58bhp की पावर और 84Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सेंट्रो में 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं. कार में 17.64 cm का टचस्क्रीन AV फीचर दिया गया है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. हुंडई सेंट्रो में 30.5 किलोमीटर तक माइलेज का दावा किया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम की कीमत 463,190 से लेकर 599,900 रुपये तक है.
Datsun Redi-Go
Datsun Redi-Go भी आपके पास इस बजट में अच्छा विकल्प है. डैटसन में 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 54 PS का पावर जेनरेट करता है. कार 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 2.80 लाख रुपये है.
Renault Kwid
पांच लाख से कम कीमत में रेनॉ क्विड भी बढ़िया ऑप्शन है. नई क्विड में आपको पहले से ज्यादा स्टाइलिश फीचर्स मिलेंगे. इसमें 799cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. नई क्विड में सभी वेरिएंट में ड्राइवर साइड एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
बजट है कम तो खरीदें 3 लाख में शानदार कार, मिलेगा 25 किमी. तक का माइलेज
2021 में इस कारों का है जलवा, ये हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI