कोरोना वायरस महामारी के बाद लोगों की गाड़ियों को लेकर सोच भी बदली है. यानी अब लोग इस वायरस से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी पर्सनल गाड़ी से सफर करना पसंद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ महंगी गाड़ी खरीदना भी इस दौर में थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जो न सस्ती हैं बल्कि उनका माइलेज भी जबरदस्त है. आइए जानते हैं पांच लाख रुपये से कम कीमत में कौन-कौनसी कारें मार्केट में अवेलेबल हैं.


Maruti Suzuki Alto
सस्ती कारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Maruti Alto का. ये कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. माइलेज के मामले में भी ऑल्टो शानदार कार है ये कार करीब 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार में 796cc का इंजन आपको मिलेगा. EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई शानदार फीचर्स आपको मिलते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 


Datsun Redi-Go
Datsun Redi-Go में 0.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 54 PS का पावर जेनरेट करता है. इसमें आपको करीब 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं. डैटसन रेडी-गो की कीमत 3.83 लाख रुपये से लेकर 4.96 लाख रुपये तक है. 


Renault Kwid
इस कार में आपको पहले से ज्यादा स्टाइलिश फीचर्स मिलेंगे. नई क्विड में 799cc का पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये कार माइलेज के मामले में भी शानदार है. आपको करीब 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. नई क्विड में सभी वेरियंट में EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ड्राइवर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं. Renault Kwid की प्राइस 3.31 लाख से शुरू होकर 5.47 लाख रुपये तक है.


Maruti Suzuki S-Presso
Maruti Suzuki S-Presso में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67b hp की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन आता है. कंपनी ने इसे हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. इस कार में एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.S-Presso की कीमत 3.77 लाख से शुरू होकर 5.36 लाख रुपये तक है. 


Hyundai Santro
हुंडई की सेंट्रो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स और कंफर्ट के लिए बढ़िया ऑप्शन है. हुंडई की यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ मार्केट में अवेलेबल है. यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारी गई है. कंपनी का दावा है कि यह कार 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. कार में दमदार इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.73 लाख रुपये से शुरू होती है.  


ये भी पढ़ें


Bike Mileage Tricks: बेहतर तरीके से चलाएंगे बाइक, तो मिलेगा ज्यादा माइलेज, जानें कुछ आसान ट्रिक्स


 Second hand Car Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदना कितना फायदेमंद है? जानिए इसकी हकीकत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI