ये हैं 10 लाख रुपये तक की बेहतरीन कारें, जानें इनके फीचर्स
भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है. कार निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. हर साल कंपनियां कई बजट कारें लॉन्च करती हैं, जो एडवांस फीचर्स से लैस हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बजाय अपनी कार इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि जिन लोगों के पास कार नहीं है, वे अपने बजट के हिसाब से कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. इस साल कारों की कीमतों में इजाफा हो गया है. आज आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और फीचर्स भी जबरदस्त हैं.
TATA Tiago
टाटा मोटर्स की कारों को देश में काफी पसंद किया जाता है. टाटा मोटर्स की टियागो बेहतरीन डिजाइन वाली कार है. इस कार में ड्राइविंग मोड, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कूल ग्लव्स बॉक्स के अलावा कई एडवांस फीचर हैं. यह कई वेरिएंट में बाजार में उतारी गई है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Wagon R
वैगनआर कार बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शुमार है. यह कार करीब दो दशक से भारतीय बाजार में धूम मचा रही है. यह कार कई वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत अलग-अलग है. इस कार की डिजाइन पहले की अपेक्षा अब काफी बदल दी गई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू होती है.
Nissan Magnite
निसान की यह कार 5 सीटर एसयूवी है. इसकी डिजाइन बेहद आकर्षक है. खास बात यह है कि आपका करीब 36 वेरिएंट में उपलब्ध है. फीचर्स की बात करें तो इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं. इसमें 999cc का दमदार इंजन है. सेफ्टी के लिए एयर बैग दिए गए हैं. इस कार की कीमत करीब 10 लाख रुपये है.
New Hyundai Santro
हुंडई ने सैंट्रो का नया मॉडल लॉन्च किया है, जो पहले की अपेक्षा काफी एडवांस फीचर से लैस है. इसकी डिजाइन में भी काफी बदलाव किया गया है. इस कार में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कीमत की बात करें तो इस की ऑन रोड कीमत करीब 7 लाख रुपये है.