Best Electric Bikes: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इन्हें चलाने का खर्चा भी डीजल (diesel) और पेट्रोल (petrol) गाड़ियों के मुकाबले बहुत कम है. इलेक्ट्रिक कारें (Electric cars) और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric scooters)  लोगों में काफी पापुलर हो रही हैं. शायद यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक बाइक्स (electric bikes) भी लॉन्च कर रही हैं. आज हम आपको भारत में मिलने वाली हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगीं. 


Gravton Quanta



  • यह बाइक ब्लूटूथ के जरिए स्मार्ट एप्लीकेशन से कनेक्ट हो सकती है.

  • सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

  • बाइक महज 4.5 सेकेंड में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

  • बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर है.

  • बाइक के ऐप के जरिये बाइक की रेंज, चार्ज स्टेटस, लोकेशन मैपिंग, नजदीकी चार्जिंग स्टेशन आदि की जानकारी देखी जा सकती है.

  • बाइक को 99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है.


Kabira KM400



  • बाइक अपने दो राइडिंग मोड्स की मदद से 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

  • स्पोर्ट मोड में 90 किलोमीटर तक बाइक चल सकती है.

  • 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर बाइक में लगा है.

  • इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

  • बाइक महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है.


Revolt RV400



  • एक बार चार्ज होने पर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम.

  • 24Kwh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल.

  • यह बैटरी 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है.

  • तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट में बाइक उपलब्ध है.

  • इसमें MyRevolt मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, जियोफ़ेंसिंग, कस्टामाइजड एग्जॉस्ट साउंड, बैटरी स्टेटस, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

  • छह शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और हैदराबाद में यह बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है.

  • कीमत तकरीबन 1 लाख रुपये है.


Atum 1.0



  • ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

  • फुल चार्ज में यह 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.

  • इसकी बैटरी में 2 साल की गारंटी मिलती है.

  • इसकी कीमत 50 हजार रुपये है.


यह भी पढ़ें:


Volkswagen Taigun vs Hyundai Creta: दोनों SUVs में क्या है खास, कौन सी गाड़ी है बेहतर


Tips: इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप, जानें कितनी हैं सुरक्षित


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI