ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री लेवल की हैचबैक कारों को लोग काफी पसंद करते हैं. इन कारों की कीमत काफी कम होती है. खात बात ये है कि एंट्री लेवल की ये हैचबैक कार काफी अच्छा माइलेज देती हैं. आप चाहें तो हैचबैक सेगमेंट में प्रीमियम हैचबैक कार का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. प्रीमियम हैचबैक कारों में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन पावर का इंजन मिलेगा. इन कारों की कीमत भी आपके बजट में फिट हो जाएगी. तो अगर प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का आप भी प्लान कर रहे हैं तो हम आपको 2 पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कारों की पूरी डिटेल दे रहे हैं. इस सेगमेंट में ये आपके लिए काफी अच्छे ऑप्शन हैं.
Hyundai i20- हुंडई की इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं. Hyundai i20 में आपको पहला एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 1197 सीसी का है. ये इंजन 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर देता है. वहीं दूसरा 1.5 लीटर का यूटू सीआरडीआई डीजल इंजन है, जो 1493 सीसी का है. ये इंजन 1500 से 2750 आरपीएम पर 24.5 केजीएम का टॉर्क और 4000 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर देता है. इसमें तीसरा 998 सीसी का 1.0 लीटर का कप्पा टर्बो जीटीआई पेट्रोल इंजन है, ये 1500 से 4000 आरपीएम पर 17.5 केजीएम का टॉर्क और 6000 आरपीएम पर 120 पीएस की पावर जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है. फीचर्स के मामले में ये इस सेगमेंट की बेस्ट कार है. Hyundai i20 में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है.
Tata Altroz i-Turbo- प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आपके लिए टाटा की Altroz i-Turbo भी अच्छा विकल्प है. इस कार की पावर और इंजन की बात करें तो Altroz i-Turbo में BS6, 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 1500- 5500 rpm पर 140 Nm का पीक टॉर्क और 5500 rpm पर 110 PS की पावर देता है. बता दें कि इस कार में मल्टी ड्राइव मोड भी दिया गया है, जिसमें स्पोर्ट और सिटी शामिल है. अगर Altroz i-Turbo के फीचर्स पर नज़र डालें तो Altroz i-Turbo में आपको एक्सप्रेस कूल, वन शॉट पावर विंडो, पर्सनलाइज्ड स्क्रीन वॉलपेपर, हर्मन का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलेगा. इसका साउंड सिस्टम आपको ड्राइविंग में बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा.
ये भी पढ़ें: कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदने पर करें 75,000 रुपए तक की बचत, इन कारों पर है ऑफर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI