Budget Sedan Cars: शानदार माइलेज के साथ बजट में आती हैं ये सेडान कारें, देखें लिस्ट
Best Sedan Cars: अगर आप भी एक बढ़िया सेडान कार लेना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ कारों के बारे में जिनमे से एक विकल्प चुन सकते हैं.
Sedan Cars in India: अगर आप इस नये साल में अपने घर एक बजट सेडान कार लाने पर विचार कर रहे हैं. तो हम यहां आपको ऐसे ही 4 शानदार विकल्पों की जानकारी देने जा रहे हैं. जिनपर आप विचार कर सकते हैं.
हुंडई औरा
बजट सेडान कार में पहले नंबर पर हुंडई औरा सेडान कार है. जिसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से 8.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. इसके फीचर्स की बात करें तो, इसमें वायरलेस फोन चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटो एयर कंडीशनर, क्रूजर कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ 402 L का बूट स्पेस भी मौजूद है. वहीं, इसके पावर ट्रेन की बात करें तो, इसमें इंजन 1.2-L पेट्रोल इंजन है, जो 83 PS की पावर और 114 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसका दूसरा 1L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, जो 100 PS की पावर और 172 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड MT और AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. ये सेडान कार लगभग 20.1 kmpl तक का माइलेज देने देती है.
टाटा टिगोर
दूसरे नंबर पर टाटा की टाटा टिगोर सेडान कार मौजूद है. जो 6.10 लाख रुपये से 8.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में चार वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इसमें 419 L का बूट स्पेस मिलता है. इसके फीचर्स की बात करें तो, रेन सेन्सिंग वाइपर्स से लेकर पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, ऑटो एसी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 L पेट्रोल इंजन जो 86 PS की पावर और 113 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है. कंपनी इसके 19.27 kmpl के माइलेज का दावा करती है.
मारुति डिजायर
तीसरे नंबर पर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार मारुति डिजायर है. जो 6.24 लाख रुपये से 9.18 लाख रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है. ये सेडान कार 378 लीटर का बूट स्पेस के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है. वहीं, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पुश बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप और ऑटो एसी जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. इस कार में 1.2 L डुअल जेट पेट्रोल इंजन है. जो 90 PS की पावर और 113 NM का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जिसे 5 स्पीड स्टैंडर्ड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. ये कार पेट्रोल पर 22.61 kmpl और सीएनजी पर 31.12 kmpkg का माइलेज देती है.
होंडा अमेज
बजट सेडान की लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा की होंडा अमेज सेडान कार, जो तीन ट्रिम्स के साथ 6.63 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में उपलब्ध है. इस कार में आपको 480L का बूट स्पेस मिलता है. इसके इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 L पेट्रोल और 1.5 L डीजल इंजन दोनों 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. पेट्रोल इंजन पर ये कार 18.6 kmpl और डीजल पर 24.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.