Honda City vs Maruti Ciaz vs Honda Verna: अगर आप हैचबैक या एसयूवी की बजाय सेडान कार पसंद करते हैं और एक कार खरीदने का मन बना रहे हैं. लेकिन बाजार में मौजूद तमाम विकल्प को देखकर अपने लिए एक अच्छी कार चुनाव नहीं कर पा रहे तो हम आपके लिए तीन सेडान कारों की तुलना करने जा रहे हैं. ये तीन कारें हैं मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना. हो सकता है इससे आपको एक बेहतर विकल्प चुनने में मदद मिले.


डाइमेंशन 


हुंडई वरना- हुंडई की इस सेडान कार के डाइमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 4440 एमएम, चौड़ाई 1729 एमएम, व्हीलबेस 2600 एमएम, हाईट 1475 एमएम है. इस कार में व्हील साइज 16 इंच, फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 45 लीटर और बूट स्पेस 480 लीटर का मिलता है.




मारुति सियाज- मारुति की इस सेडान कार के डाइमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 4490 एमएम, चौड़ाई 1730 एमएम, व्हीलबेस 2650 एमएम, हाईट 1485 एमएम है. इसके अलावा इस इसमें 43 लीटर का फ्यूल टैंक, 16 इंच साइज के व्हील और 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.  




होंडा सिटी- होंडा की इस कार के डाइमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 4549 एमएम, चौड़ाई 1748 एमएम, व्हीलबेस 2600 एमएम, हाईट 1489 एमएम है. इसके अलावा इस कार में 40 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक,16 इंच साइज के व्हील और 506 लीटर का शानदार बूट स्पेस मिलता है.




इंजन


हुंडई वरना सेडान कार में कंपनी 1.0 L पेट्रोल क्षमता वाला इंजन देती है, जो 118bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में एमटी/सीवीटी/डीसीटी गियर बॉक्स दिया जाता है. इस कार का माइलेज 19.2 किमी/लीटर तक का है.


मारुति सियाज सेडान कार में दिया जाने वाला पेट्रोल इंजन 1.5 L का है, जो 113 bhp की अधिकतम पावर और 144 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में एमटी/एटी गियर बॉक्स मिलता है और ये कार 18.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.


होंडा सिटी सेडान कार में 1.5 L पेट्रोल क्षमता वाला इंजन मिलता है, जो 119bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस कार में एमटी/सीवीटी गियरबाक्स मिलता है और ये कार 18.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.


निष्कर्ष


डाइमेंशन के मामले में तीनों कारें थोड़े बहुत अंतर के साथ अलग हैं. वहीं माइलेज और फ्यूल कैपेसिटी के मामले में हुंडई वरना आगे है लेकिन इंजन के मामले में दोनों कारों से पीछे है. वहीं मारुति सियाज बूट स्पेस के मामले में दोनों कारों से आगे है.


यह भी पढ़ें- Delhi-Jaipur Expressway: कैसा है दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, कितनी देर में पूरा होगा सफर और क्या मिलेंगी सुविधाएं, पढ़िए विस्तार से


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI