(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Sport Bike in Budget: खरीदनी है पॉवरफुल बाइक? तो 200 सीसी सेगमेंट में आते हैं ये दमदार मॉडल्स
बाइक राइडिंग के शौकीनों के लिए TVS अपाचे आरटीआर 200, क्रूजर बाइक बजाज एवेंजर और हीरो एक्सट्रीम 200 एस बाइक बेहतर विकल्प हैं. ये बाइक बजट और और माइलेज के साथ शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस भी देती हैं.
Sport Bikes: भारत में टू-व्हीलर की सवारी करने वालों की संख्या फोर-व्हीलर के मुकाबले काफी ज्यादा है. अगर आप भी एक अच्छी स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट आड़े आ रहा है. तो हम आपको यहां कुछ बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो माइलेज और बजट दोनों में बेहतर हैं.
हीरो एक्सट्रीम 200 एस
आकर्षक लुक वाली इस बाइक में 199.6 cc ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 18.08 ps की पावर और 16.45 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके साथ ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बेहतर राइडिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ-साथ सिंगल चैनल ABS सिस्टम मौजूद है. अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो, कंपनी इसके 40 से 54 kmpl के माइलेज का दावा करती है. इस बाइक को आप 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
क्रूजर बाइक बजाज एवेंजर
ये बाइक, अपने फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित 220 cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उपलब्ध है, जो 19.03 ps की पावर और 17.55 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक में बेहतर कंट्रोलिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल चैनल का ABS सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी इस बाइक के 45 kmpl के माइलेज का दावा करती है. इस बाइक को आप 1.32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ घर ला सकते हैं.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 200
इस बाइक को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. खासकर यंगटर्स के बीच में, ये बाइक दो वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 197.75 cc का इंजन मौजूद है. जो 20.82 PS की पावर और 17.25 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं इस बाइक में राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी के अनुसार, इस बाइक का माइलेज 37 से 40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. इस बाइक को आप 1.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत घर ला सकते हैं.