ये हैं देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कारें, त्योहार पर हो रही बंपर खरीदारी
त्योहार पर भारतीय बाजार में सीएनजी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. अक्टूबर में मारुति और हुंडई की सीएनजी कार सबसे ज्यादा खरीदीं गईं. देखिए टॉप सेलिंग कार की लिस्ट.
पिछले कुछ समय से सीएनजी कार की डिमांड काफी बढ़ गई है. अक्तूबर 2020 में ऐसी 10 सीएनजी कारें रहीं जिन्हें भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया है. अगर आप एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको टॉप सेलिंग सीएनजी कार के बारे में बता रहे हैं. इसके बाद आप खुद यह तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर होगी. आइये नज़र डालते हैं अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों के बारे में.
1 Maruti Suzuki WagonR- देश में अक्तूबर के महीने में WagonR सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार रही. इसकी 16,167 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई.
2 Maruti Ertiga- मारुति आर्टिगा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार रही. अक्तूबर 2020 में इसकी 10,236 यूनिट्स की सेल हुई.
3 Maruti Celerio- मारुति की तीसरी कार रही Maruti Celerio जो अक्तूबर 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार रही. Celerio की 6,935 यूनिट्स की बिक्री हुई.
4 Maruti Eeco- सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में Eeco ने अक्तूबर महीने में चौथा स्थान हासिल किया. Maruti Eeco की अक्तूबर 2020 में 5,693 यूनिट्स बिकीं.
5 Maruti Suzuki Dzire- अक्तूबर महीने में टॉप-5 बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारों में Dzire भी शामिल रही. इसके 2,840 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा.
6 Hyundai Xcent/Aura- Hyundai की Xcent/Aura अक्तूबर महीने में टॉप-5 से बाहर रही. अक्तूबर 2020 में इसके 2,367 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा.
7 Hyundai i10 Grand- सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार Hyundai i10 Grand रही. इसकी 2,133 यूनिट्स बिकीं.
8 Maruti Alto- Maruti Suzuki की Alto के अक्तूबर 2020 में 2,089 यूनिट्स की बिक्री हुई.
9 Maruti S-Presso- अक्तूबर 2020 में मारुति एसप्रेसो की 1,857 यूनिट्स की सेल हुई.
10 Hyundai Santro- हुंडई की Santro भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही. भारतीय बाजार में 1,131 यूनिट्स की बिक्री हुई है.