एक्सप्लोरर
Advertisement
मारुति, टाटा और होंडा की ये हैं सस्ती सेडान कार, जानिए खास फीचर्स
अगर आप एक शानदार कॉम्पेक्ट सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको मारुति, टाटा और होंडा की बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं. ये कार आपको कम बजट और शानदार लुक और फीचर्स की वजह से जरूर आकर्षित करेंगी. आइये जानते हैं इनके फीचर्स
आजकल ऑटो सेक्टर में एक से एक शानदार एसयूवी कार लॉन्च हो रही हैं. सभी कंपनियां कस्टमर्स को लुभाने के लिए इस सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च कर रही हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सेडान कारों का क्रेज लोगों से कम हो रहा है. मार्केट में सेडान कारों का अपना एक अलग सेग्मेंट है. अभी भी बहुत सारे लोग सेडान कारों को ही पसंद करते हैं. आपको कई ऐसी बजट कॉम्पैक्ट सेडान कार मिल जाएंगी, आज भी लोगों पहली पसंद हैं. ऐसे में अगर आप भी एक कॉम्पेक्ट सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो मारुति, टाटा और होंडा की 3 कारों के बारे में हम आपको बता रहे हैं. ये कार शानदार फीचर्स से लैस है और बजट में भी काफी कम हैं. आइये जानते हैं.
Maruti Suzuki Swift Dzire- अगर आप मारुति की सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो Swift Dzire आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये कार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही डिज़ाइर में कुछ बदलाव किये थे. जिसमें फ्रंट ग्रिल दी गई है जो एक सिंगल यूनिट के तौर पर बड़ा बदलाव है. इसके अलावा नए फॉग लैंप्स, नए डिजाइन्ड फ्रंट और रियर बंपर्स और नए एलॉय व्हील्स भी इसमें शामिल किए गए हैं. स्विफ्ट डिज़ाइर में 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन दिया गया है, जो 90 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की मानें तो मैनुअल डिज़ायर 23.26 kmpl का माइलेज देती है, वहीं AMT वेरिएंट 24.12 kmpl का माइलेज देती है. बात करें इसकी कीमत की तो स्विफ्ट डिज़ाइर की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये है.
Tata Tigor- सेफ्टी के मामले में टाटा की कारें सबसे आगे हैं. अगर आप टाटा की सिडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें मेड इन इंडिया कार टाटा टिगोर का नाम भी आता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 रुपये है. इसे देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में गिना जाता है. टाटा टिगोर में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी (AMT) गियरबॉक्स मिलेगा. इस कार में पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, एप्पल कार प्ले, 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास फीचर्स दिए गए हैं.
Honda Amaze- होंडा की अमेज़ को भी लोग काफी पसंद करते हैं. जापानी कंपनी की प्रीमियम कार होंडा सिटी और होंडा अमेज को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस कार में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 110Nm टॉर्क और 90bhp की पावर और 200Nm टॉक और 100bhp की पावर देता है. Amaze में एंडवांस्ड कंप्लेटिबिलिटी इंजीनियरिंग, बॉडी स्ट्रक्चर, ड्राइवर सीट i-SRS एयरबैग सिस्टम, पैसेंजर सीटर SRS एयरबैग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डे/नाइट रियर-व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स आपको दिए जा रहे हैं. इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 6.22 लाख से शुरु होती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion