Maruti Suzuki Swift Dzire- अगर आप मारुति की सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो Swift Dzire आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. ये कार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी ने कुछ समय पहले ही डिज़ाइर में कुछ बदलाव किये थे. जिसमें फ्रंट ग्रिल दी गई है जो एक सिंगल यूनिट के तौर पर बड़ा बदलाव है. इसके अलावा नए फॉग लैंप्स, नए डिजाइन्ड फ्रंट और रियर बंपर्स और नए एलॉय व्हील्स भी इसमें शामिल किए गए हैं. स्विफ्ट डिज़ाइर में 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन दिया गया है, जो 90 PS की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की मानें तो मैनुअल डिज़ायर 23.26 kmpl का माइलेज देती है, वहीं AMT वेरिएंट 24.12 kmpl का माइलेज देती है. बात करें इसकी कीमत की तो स्विफ्ट डिज़ाइर की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये है.
Tata Tigor- सेफ्टी के मामले में टाटा की कारें सबसे आगे हैं. अगर आप टाटा की सिडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसमें मेड इन इंडिया कार टाटा टिगोर का नाम भी आता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 रुपये है. इसे देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में गिना जाता है. टाटा टिगोर में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी (AMT) गियरबॉक्स मिलेगा. इस कार में पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, एप्पल कार प्ले, 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स खास फीचर्स दिए गए हैं.
Honda Amaze- होंडा की अमेज़ को भी लोग काफी पसंद करते हैं. जापानी कंपनी की प्रीमियम कार होंडा सिटी और होंडा अमेज को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस कार में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 110Nm टॉर्क और 90bhp की पावर और 200Nm टॉक और 100bhp की पावर देता है. Amaze में एंडवांस्ड कंप्लेटिबिलिटी इंजीनियरिंग, बॉडी स्ट्रक्चर, ड्राइवर सीट i-SRS एयरबैग सिस्टम, पैसेंजर सीटर SRS एयरबैग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डे/नाइट रियर-व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स आपको दिए जा रहे हैं. इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 6.22 लाख से शुरु होती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI