Automatic Transmission Cars in Budget: घरेलू ऑटो बाजार में भी अब एक से बढ़कर क लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली कारें मौजूद हैं. ज्यादातर ऑटोमेटिक कारें काफी लोगों के बजट से बाहर होती हैं. लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी कारें भी हैं जो 5 लाख से भी कम बजट में मिलती हैं. जिनके बारे में हम आगे जानकारी देने जा रहे हैं.


मारुति आल्टो के10


मारुति की ये कार देश में मौजूद सबसे किफायती कारों में से एक है. इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है. वहीं इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये है. इस कार में मौजूद 1000 cc का इंजन इस कार को 67PS की पावर और 89NM का टॉर्क देता है. इस कार में 5-स्पीड मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स उपलब्ध है.


रेनॉल्ट क्विड


रेनॉल्ट क्विड मारुति की आल्टो कार से मुकाबला करती है. रेनॉल्ट की ये कार मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प के साथ मौजूद है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 5.86 लाख रुपये तक है. जिसमें ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत भी शामिल है. इस कार में 1000cc का इंजन मिलता है जो 68PS की अधिकतम पावर और 9NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो


बजट कार की रेंज में मारुति की एक और ऑटोमेटिक कार मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मौजूद है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है. वहीं इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये है. इस कार में भी 1000cc का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68PS की अधिकतम पावर और 90NM का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.


ऑटो मेटिक कार के फायदे


कारों में मिलने वाले ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन फीचर के अपने फायदे हैं. जैसे इसका सबसे ज्यादा फायदा ऐसे लोगों को मिलता है जिन्होंने नई नई कार सीखी है या सीख रहे हैं. उन्हें बार-बार गियर डालने और निकलने की उलझन से रहत मिल जाती है और ड्राइविंग में आसानी हो जाती है. दूसरा सबसे ज्यादा ऐसे लगों को होता है जिन्हें हैवी ट्रैफिक की वजह से बार-बार गियर चेंज करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें :- मार्च 2023 तक लॉन्च हो सकती है होंडा सिटी फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI