देश में ऑटोमैटिक कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी कारें लॉन्च कर रही हैं. अभी मार्केट में ऐसी एंट्री लेवल कारें अवेलेबल हैं, जिनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है. ये कारें न सिर्फ आपके बजट में हैं बल्कि बेहतरीन फीचर्स से भी लैस हैं. साथ ही इनमें दमदार इंजन भी दिया गया है. आइए जानते हैं कौनसी हैं सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें.
Tata Tiago
Tata Tiago 1047cc के 3 सिलेंडर वाले डीजल इंजन से लैस है जो कि चार हजार Rpm पर 70 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Tata Tiago की कीमत 5,74,993 रुपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Alto k10
Maruti Suzuki Alto k10 में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. मारुति की ये कार 5AMT के ऑप्शंस में अवेलेबल है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,38,559 रुपये तय की गई है.
Renault Kwid RXL
सबसे सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में अगला नाम है Renault Kwid RXL AMT का. इसमें 1.0-लीटर, 999 cc का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. रेनॉ की इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.54 लाख रुपये है. इसमें ब्लूटूथ और Aux कनेक्टिविटी, सेन्ट्रल लॉकिंग के साथ रिमोट की-लेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एयर कंडीशनर, यूएसबी के साथ सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Celerio
इस लिस्ट में आखिरी नाम है मारुति सुजुकी सेलेरियो का. इसमें 998 cc का BS6 कम्प्लायंट इंजन दिया गया है जो 6000 Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Celerio की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm, ऊंचाई 1560mm, व्हीलबेस 2425mm, वजन 1250 किलो और 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस कार की कीमत 5,13,138 रुपये तय की गई है.
ये भी पढ़ें
ये हैं भारत की बेस्ट फैमिली कारें, 5 लाख से कम बजट में मिलेगा दमदार इंजन
Kia Sonet के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा रकम, जानें कितने बढ़ेंगे कार के दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI