ये हैं भारत की सबसे सस्ती कारें, जानिए कीमत और फीचर्स
कोरोना महामारी की वजह से अधिकतर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसे में वे अपने लिए ऐसी कार खरीद रहे हैं, जो उनके बजट में फिट बैठ सके.
नई दिल्ली: अगर आप इन दिनों कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में जान लेना चाहिए, जिनकी कीमत कम और फीचर्स शानदार हैं. साल 2021 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है और कोरोना की वजह से अधिकतर लोग अपना वाहन इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. आज आपको देश की सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. ये कारें एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. इन कारों की एक्स-शोरूम कीमतें अलग-अलग शहरों में अलग होती हैं.
Renault KWID
रेनो की यह कार देश की सबसे सस्ती कारों में शुमार है. इसकी कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स की बदौलत यह कार बाजार में काफी धूम मचा रही है. बीएस-6 और पेट्रोल इंजन वाली इस कार में पांच लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किमी प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है. लुक में भी यह कार काफी शानदार है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपये है.
Maruti Alto
मारुति की यह कार देश में काफी पसंद की जाती है. बीएस-6 इंजन वाली यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है और इसमें 5 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. मारुति अल्टो में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह कार 22 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह कार कई वैरिएंट में उपलब्ध है और सभी वैरिएंट की कीमत अलग-अलग हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये है.
Tata Tiago
टाटा की यह कार छोटी कारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह कार एडवांस बीएस-6 टेक्नोलॉजी पर आधारित है. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह कार 23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. यह कई कलर और वैरिएंट में उपलब्ध है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.85 लाख रुपये है.
Hyundai Santro
हुंडई की यह कार पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारी गई है. कंपनी का दावा है कि यह कार 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. कार में दमदार इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.67 लाख रुपये है.