Road Accidents in India: देशभर में यातायात नियमों को लेकर सरकार समय-समय पर लोगों से अपील करती रहती है, साथ ही साथ यातायात पुलिस भी बीच-बीच में अभियान और चेकिंग के जरिये वाहन चालकों को आगाह करने का काम करती है. बावजूद इसके लोग वाहन चलते वक्त लापरवाही करते हैं, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने, 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों का आंकड़ा जारी किया है. जिसमें दुर्घटनाओं के कारणों का जिक्र किया गया है. हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.


16397 लोगों की गयी जान


सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2021 में हुयी सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जिसमें 7,959 यात्रा कर रहे थे. बाकी 8,438 खुद वाहन चालक थे.


हेलमेट न पहनने के कारण हुई मौतों का आंकड़ा 46,593 है. जिसमें 32,877 दोपहिया वाहन चालक थे और 13,716 यात्री साथ में बैठकर यात्रा कर रहे थे.


2021 में हुई कुल सड़क दुर्घटनायें


भारत में सड़क दुर्घटनायें 2021, नाम से जारी की गयी इस रिपोर्ट में, 2021 में होने वाली 4,12,432 सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी गयी है. जिसमें 1,53,972 लोगों की जान चली गयी और 3,84,448 लोग इन दुर्घटनाओं में घायल हुए थे.


उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दुर्घटनायें


रिपोर्ट के मुताबिक, कुल हुई मौतों में 15.2 प्रतिशत यानि सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश इस मामले में शीर्ष पर है. इसके बाद 9.4 प्रतिशत मौतें तमिलनाडु में, 7.3 प्रतिशत महाराष्ट्र में और 6.8 प्रतिशत मौतें राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं.


सावधानियां हैं जरूरी


परिवहन विभाग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, वो बेहद ही सतर्क करने वाले हैं. इसके अलावा भी ये जरूरी हो जाता है. कि आप किसी भी वाहन से यात्रा कर रहे हों, चाहे वो टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर. आपको हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. साथ ही साथ सड़क पर चलते समय सावधान भी रहना चाहिए, ताकि किसी और की गलती का खामियाजा आपको न भुगतना पड़े.


यह भी पढ़ें :- Car Care Tips: वो कौन-कौन से कारण हैं, जिनकी वजह से चलती कार में लग जाती है आग, आप भी इन बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI