Road Accidents Reasons: कई बार हाइवे जैसी सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए कई लोगों को नियमों की परवाह न करते हुए भी देखा जाता है, जो दुर्घटना की वजह बनती हैं. इसलिए हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे बचकर आप अपने सफर को सुरक्षित बना सकते हैं.


ओवर स्पीड


नेशनल हाइवे जैसी सड़कों पर इस नियम को सबसे ज्यादा तोड़ा जाता है जोकि सीधे तौर पर हादसों की वजह बनता है. ओवर स्पीड की वजह से हुए हादसों को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी एक हाइवे रोड सेफ्टी रिपोर्ट 2021 के अनुसार, नेशनल हाइवे पर होने वाले सभी हादसों में 74.4 प्रतिशत हादसे तेज रफ़्तार की वजह से हुए. जिनमें लगभग 72.2 प्रतिशत लोगों को हादसे के बाद अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.


गलत दिशा में वाहन चलाना


भारत में गलत साइड में वाहन चलाना भी हादसों की एक बड़ी वजह है. अक्सरकर लोग यूटर्न के चक्कर से बचने के लिए अपने वाहन को लेकर गलत दिशा में चलाते हैं, जो हादसे की वजह बन जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से 4.3 प्रतिशत दुर्घटनाऐं हुईं. यानि कि 2021 में गलत दिशा में वाहन चलाने के 5,568 मामले देखने को मिले. जिनमें से 2,823 लोगों को इन हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ेगी.


ड्रंक एंड ड्राइव


ड्रिंक एंड ड्राइव भी हादसों की एक बड़ी वजह है. 2021 में नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटनाओं में 23 प्रतिशत हादसे शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुए. जिनकी कुल संख्या 2,949 और इन हादसों में 1,352 लोगों की जान चली गयी.


मोबाइल भी है एक वजह


नेशनल हाइवे पर होने वाले हादसों में मोबाइल फोन का प्रयोग भी एक वजह बन चुका है. 2021 में हुए हादसों में गाड़ी चलते समय मोबाइल का प्रयोग करने की वजह से 1.6 प्रतिशत हादसे देखने को मिले. जिनकी संख्या 1997 थी जिसमें से 1040 लोगों की मृत्यु हुई.


रेड लाइट जंप करना


देश के ज्यादातर नेशनल हाइवे बे-रोक टोक आवाजाही के लिए रेड लाइट से मुक्त किये जा चुके हैं. लेकिन कहीं-कहीं ये अब भी बनी हुईं हैं. जिनपर 2021 में 555 मामले देखने को मिले और इनमें जान गंवाने वालों की संख्या 222 थी.


यह भी पढ़ें :- डार्क रेड एडिशन में आ रहीं हैं टाटा हैरियर और सफारी, अगले महीने होंगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI