देशभर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी त्रस्त है. कई शहरों में दाम 100 रुपये के पार चले गए हैं. ऐसे में अब लोगों की नजरें उन बाइक्स पर हैं जो न कि सिर्फ सस्ती हैं बल्कि बढ़िया माइलेज भी देती हैं. अगर आप भी ऐसी ही बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सजेशंस लेकर आए हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं. आइए इन बाइक्स पर एक नजर डालते हैं. साथ ही जानते हैं इनके इंजन और इनकी कीमत के बारे में.
Bajaj CT 100
Bajaj CT 100 के नए अवतार में 102cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7bhp की मैक्सिमम पावर और 8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 5kmpl का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो आप इस बाइक को 44,890 रुपये में घर ला सकते हैं.
TVS Sport
अपनी अफोर्डेबल बाइक्स के लिए पॉपुलर कंपनी TVS की स्पोर्ट बाइक में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन दिया गया है, जो कि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक 95kmpl का माइलेज देती है. टीवीएस स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 56,130 रुपये से शुरू होती है. इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट 62,980 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में उपलब्ध है.
Bajaj Platina 110 H-Gear
इसमें 115cc का इंजन दिया गया है. इंजन 8.6 PS की पावर और 9.81 NM का टॉर्क देता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक के फ्रंट में व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 110mm का ड्रम ब्रेक है. यह बाइक 84 kmpl का माइलेज दे सकती है. इस की कीमत 60,608 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, एक महीने में हुई बंपर सेल
Yamaha MT-15 MotoGP बाइक स्पोर्ट्स लुक और दमदार इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, इससे होगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI