नई दिल्लीः क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी बाइक की कीमत कितनी होगी? इसका अनुमान लगाना ज्यादातर लोगों के लिए काफी मुश्किल है. आज आपको दुनिया की सबसे महंगी बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी कीमत 80 करोड़ रुपए तक है. दुनियाभर में इनकी काफी कम यूनिट बनाई जाती हैं, क्योंकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. इन बाइकों की स्पीड 370 किमी प्रति घंटे तक होती है. आइए ऐसी ही कुछ बाइकों के बारे में जान लेते हैं.


Neiman Marcus Limited Edition Fighter


नीमन मार्कस बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है. इस बाइक की नीलामी 80 लाख रुपए से शुरू हुई और आखिरकार इसे 80 करोड़ रुपए में खरीदा गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि नीमन मार्कस पूरी तरह बाइक बनाने वाली कंपनी नहीं है, बल्कि यह अमेरिका की लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर की एक श्रंखला है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि जब यह कंपनी कोई बाइक बनाएगी, तो उसकी कीमत इतनी ज्यादा होगी. यह बाइक कुछ ही सेकंड में अपनी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसकी बॉडी टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है और देखने में बेहद शानदार है.


1949 E90 AJS Porcupine


यह दुनिया की दूसरी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 51 करोड़ रुपए है. इस बाइक की साल 1949 में केवल 4 यूनिट बनाई गई थीं. इनमें से एक बाइक के सहारे लेस ग्राहम ने विश्व चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी. इस बाइक को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. इस बाइक में एलुमिनियम एलॉय के साथ बेहद दमदार इंजन है. इसकी डिजाइन देखकर आप हैरान रह जाएंगे. यह बाइक किसी कार से ज्यादा दमदार है.


Ecosse ES1 Spirit


यह बाइक दुनिया की तीसरी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 26 करोड़ रुपए है. इस बाइक की टॉप स्पीड 370 किमी प्रति घंटे थी. हालांकि वर्तमान में इसकी स्पीड को घटाकर 299 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस बाइक का स्विनगार्म और रियर सस्पेंसन गियसबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है. बेहद दमदार इंजन वाली यह बाइक बेहद आकर्षक डिजाइन से लैस है. एक बार के लिए आप इसे देखकर समझ ही नहीं पाएंगे कि यह असली बाइक है. यह सुपरबाइक दुनिया में चुनिंदा लोगों के पास ही है.


BMS Nehmesis


यह दुनिया की चौथी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है. इसकी डिजाइन बेहद शानदार है. यह फुल फंक्शनल मोटरसाइकल है, जिसमें एयर राइड सिस्टम लगा हुआ है. इसका यलो ग्लिटर 24 कैरेट गोल्ड से बना हुआ है. यही कारण है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इस बाइक का इंजन भी किसी कार से ज्यादा दमदार है. इसकी दुनियाभर में कुछ यूनिट ही बनाई जाती हैं.


Harley Davidson Cosmic Starship


हार्ले डेविडसन की यह बाइक दुनिया की पांचवी सबसे महंगी बाइक है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है. इस बाइक को विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट जैक आर्म स्ट्रॉन्ग ने पेन्ट किया था. कुछ साल पहले यह बाइक सबसे महंगी बाइक की सूची में शुमार हुई थी. यह बाइक दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है. हार्ले डेविडसन की अन्य बाइक भी काफी महंगी होती हैं. इसकी डिजाइन बेहद स्टाइलिश होती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI