Safest Cars in India: एक तरफ देश में वाहनों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना के आंकड़े भी काफी निराश करने वाले हैं. अगर आप एक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हम यहां कुछ सुरक्षित कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं.
फॉक्सवैगन वर्चुअस
ये कार सुरक्षित कारों में सबसे ऊपर है. इसे NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गयी है. इस कार में 6 एयरबैग की सुविधा मिलती है, जो आगे वाले यात्रियों को दो तरफ से सुरक्षा देते हैं. इसके अलावा इस कार में सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसी सुविधा भी मौजूद हैं.
स्कोडा कुशॉक
सुरक्षा के मामले में इस कार को भी NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है. हाल ही में कंपनी ने इस कार के एक और एडिशन को लॉन्च किया है. जिसे 1.0L वाले स्टाइल ट्रिम और 1.5L वाले ट्रिम के साथ पेश किया गया है. वहीं इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो, इस कार में फ्रंट बंपर, सनरूफ, 17-इंच अलॉय व्हील्स पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट देखने को मिलता है.
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन
महिंद्रा की स्कॉर्पियो का क्रेज घरेलू बाजार में देखते ही बनता है. ये कार महिंद्रा की तीसरी 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली कार है. जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये तक है.
महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा की इस एक्सयूवी को 2021 में लॉन्च किया गया था. NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. एक साल पूरा होने पर कंपनी ने इस एक्सयूवी में क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर को शामिल किया है. वहीं इस कार में 7 एयरबैग के अलावा ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री कैमरे की सुविधा भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: लो पेश हो गयी भारत की पहली सोलर कार, लोगों ने कहा 'ये तो नैनो का छोटा भाई है'
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI