ये हैं देश की सबसे सेफ कारें, जानें सेफ्टी फीचर्स, इंजन और कीमत तक सब कुछ
लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस कारों में एक्सीडेंट्स के चांस बहुत की कम हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ इस तरह की कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपने घर ला सकते हैं.
भारतीय कारों के क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन काफी खराब रहा. जिसके बाद अब कार खरीदने वालों के सामने सेफ्टी फीचर बहुत अहम हैं. वहीं आप अगर नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार सेफ्टी फीचर्स आपकी प्राथमिकता है तो भारतीय बाजार में अभी कई ऐसी कारें हैं जिनपर भरोसा किया जा सकता है. हम आपको कुछ ऐसे ही ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं.
Tata Nexon Tata मोटर्स की इस SUV में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसका 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 PS की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. Tata Nexon के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल दोनों ही मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.
वहीं इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स आते हैं. टाटा की इस कार को सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इसकी कीमत 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है.
Mahindra XUV300 सेफ्टी के मामले आप महिंद्रा इस एसयूवी पर भी भरोसा कर सकते हैं. वहीं अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं. पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का इंजन दिया गया है, जो 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
सेफ्टी के लिए Mahindra XUV300 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटेड ओरआरवीएम्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, एयरबैग्स, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इम्पैक्ट सेंसिंग डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Tata Altroz सबसे सेफ कारों की लिस्ट में Tata Altroz का भी नाम शामिल है. अगर इस कार के इंजन की बात की जाए तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन दिया गया है. कार का पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर यूनिट है. ये इंजन 84 HP पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 90 HP की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
कार के सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग्स, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट दिए गए हैं. इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं. टाटा की इस कार की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से है.
ये भी पढ़ें
Hyundai लॉन्च करेगा सस्ती एसयूवी, कीमत आपको करेगी हैरान एक महीने बाद ही कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाए MG Gloster के दाम, जानें क्या है कार की नई कीमत