5 Star Rating cars in India: अब भारत में कार खरीदने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग को काफी महत्व दिया जाने लगा है. सरकार भी लगातार सेफ्टी नॉर्म्स को लेकर लगातार, कार निर्माता कंपनियों से भारत के लिए भी मजबूत कार बनाने के लिए जोर दे रही है. भारत में बजट कार की डिमांड को देखते हुए, हम आपको 10 लाख के अंदर मिलने वाली कुछ सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
टाटा पंच
सुरक्षा के मामले में, GNCAP ने टाटा की इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है. टाटा ने इस कार को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था, तब से ये कार लोगों की पसंद बनी हुई है. इसके अलावा इस कार में ड्यूल एयरबैग, ABS, EBD सिस्टम, लो-ट्रैक्शन मोड, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाईस्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स की सुविधा भी मिलती है. टाटा की इस कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
ये एसयूवी कार, महिंद्रा की पहली Sub-four-meter SUV है. जिसे GNCAP से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुयी है. इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार मिले हैं. इसके अलावा महिंद्रा की इस कार में 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी ब्रेकिंग सिस्टम( ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ-साथ हिल स्टार्ट असिस्ट भी दिया गया है. इस कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
टाटा अल्ट्रोज
टाटा की ये कार भारत में बनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसे ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गयी है. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार प्राप्त किये हैं. इसके अलावा इसमें दो एयरबैग, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स की सुविधा दी जाती है. इस कार की कीमत 6.34 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Electric Bike: जबरदस्त पावर रेंज के साथ जल्द लॉन्च होगी होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक, पहले से मौजूद इन विकल्प के साथ मुकाबला होगा टाइट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI