Best Selling Cars: ये हैं देश की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें पहले नंबर पर कौन है काबिज
Cars: फेस्टिव सीजन में कई कारें भारतीय ऑटो मार्केट में दस्तक देने जा रही हैं. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. लेकिन कई कारें अभी भी बाजार में जमकर कमाई कर रही हैं.
Best Selling Cars: फेस्टिव सीजन से ठीक पहले भारतीय ऑटो मार्केट थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है. दरअसल, सेमीकंडक्टर की कमी के चलते कार निर्माता कंपनियां ज्यादा प्रोडक्शन नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में इसका असर कंपनियों की बिक्री पर भी दिखाई दे रहा है. बावजूद इसके कई ऐसी कारें हैं, जिन्हें ग्राहकों ने पिछले महीने जमकर खरीदा. आइए जानते हैं ये कारें कौन-कौनसी हैं जो बिक्री के मामले में टॉप थ्री पोजीशन पर रहीं.
Maruti Suzuki Alto
देश की सबसे पॉपुलर छोटी कार मारुति सुजुकी पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इस महीने इसकी कुल 12,143 यूनिट्स की सेल की गई. Maruti Suzuki Alto ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Ertiga
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी मारुति सुजुकी कार का ही जलवा रहा. Maruti Suzuki Ertiga दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. सितंबर में इसकी 11,308 यूनिट्स की सेल हुई, जो कि पिछले साल इसी महीने में हुई बिक्री से 13.28 फीसदी ज्यादा है. इस MPV का भारत में Mahindra Marazzo और Toyota Innova Crysta जैसी कारों से है.
Kia Seltos
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में तीसरा स्थान Kia Seltos ने हासिल किया है. 9,583 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कार पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरी कार बन गई. मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टॉस ने लंबे समय तक बेस्ट सेलिंग रहने वाली पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta को भी बिक्री के मामले में मात दे दी. इस कार की शुरुआती कीमत 9.89 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है.
ये भी पढ़ें
MG Astor आज भारत में होगी लॉन्च, जानें AI तकनीक से लैस SUV की कितनी होगी कीमत
वाहन डीलरों के लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है त्योहारी सीजन, जानिए क्या है इसकी वजह