कार के सेफ्टी फीचर्स बेहद जरूरी होते हैं हालांकि उन पर कम ही लोग ध्यान देते हैं.  GNCAP की तरफ से अब तक कुछ ही कारों को क्रैश टेस्टिंग के लिए सबसे 5 स्टार दिए गए हैं.


अब GNCAP आमतौर पर बेस वर्जन का परीक्षण करता है. सेफ्टी स्कोर, कार के स्ट्रकचर और कार में सेफ्टी फीचर की संख्या पर निर्भर करता है. अब तक केवल भारत की कुछ कारें ही इन मापदंडों को पूरा कर पाई हैं. हम आपको बता रहे हैं पांच 5 स्टार हासिल करने वाली कारों के बारे में.


टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन भारत की पहली 5 स्टार कार थी और जिस कार का परीक्षण किया गया थो वह प्रीफेसलिफ्ट मॉडल था और इसक बावजूद नेक्सन 5 स्टार हासिल किए. नेक्सन को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली. नेक्सन को इससे पहले चार स्टार मिले थे लेकिन इसके बाद टाटा ने इसमें कई सेफ्टी फीचर जोड़ें जिनमें यात्री और ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर भी शामिल था. इसके साथ ही नेक्सन को एक साइड इम्पेक्ट टेस्ट पास करने के लिए  UN95 साइड इम्पेक्ट प्रोटेक्शन रिक्वायरमेंट्स को मैच करना जरूरी था.



महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 का टेस्ट इस साल की शुरुआत में हुआ था इसने ग्लोबल NCAP का सबसे पहला ‘सेफर च्वाइस’ अवॉर्ड जीता था जो कि ऑटोमेकर्स को भारत में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. इसके एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए पाइव स्टार रेटिंग दी गई है जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार्स दिए गए हैं. यह पैदल यात्री सुरक्षा और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) ‘सेफर च्वाइस’ अवॉर्ड की शर्तों को पूरा करता है.



टाटा एल्ट्रोज
टाटा एल्ट्रोज का टेस्ट इस साल जनवरी में हुआ इसने 5 स्टार हासिल किए. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार मिले हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग मिली है. इस बेस मॉडल को मानक के रूप में 2 एयरबैग के साथ चुना गया था. इसकी संरचना और फुटवेल (footwell) एरिया को उनके द्वारा स्थिर माना गया था. इसके एडल्ट हेड और नेक सुक्षा को भी अच्छा माना गया था. दोनों वयस्कों के लिए छाती की सुरक्षा को पर्याप्त करार दिया गया. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन ने भी अच्छी प्रोटेक्शन दिखाई. फिलहाल यह इकलौती हैचबैक है जिसे 5 स्टार मिले हैं.


GNCAP की फुलफॉर्म है ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम. ये एक यूके का फाउंडेशन है जोकि कारों का असेसमेंट करता है. ग्लोबल NCAP कारों के सेफ्टी फीचर्स, रोड सेफ्टी और बाकी सुरक्षा मानकों की जांच करता है और फिर उसके हिसाब से रेटिंग दी जाती है.


यह भी पढ़ें:


आपकी कार देगी शानदार माइलेज, ड्राइव करते वक्त अपनाएं ये 5 टिप्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI