एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स इसलिए भी ज्यादा खरीदे जाते हैं क्योंकि ये लो मेंटनेंस के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देते हैं. इस कोरोना महामारी के बीच देश में पिछले महीने तीन बाइक्स को ग्राहकों ने जमकर खरीदा. आइए जानते हैं अप्रैल महीने में टॉप थ्री बेस्ट सेलिंग बाइक्स कौनसी हैं. साथ ही जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स. अगर आप भी नई बाइक खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो ये आपकी पसंद बन सकती है.
Hero Splendor Plus
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर की बात की जाए तो हीरो स्पैलेंडर का टॉप पर आता है. अप्रैल महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने इसकी 1,93,508 यूनिट्स सेल कीं. Splendor Plus देश की सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय बाइक है. इसमें 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 62,535 रुपये से लेकर 67,845 रुपये तक है.
Hero HF Deluxe
हीरो की HF Deluxe भी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने पिछले महीने इस बाइक की 71 हजार से ज्यादा यूनिट्स बेचीं थी. इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से माइलेज बेहतर होती है, साथ इंजन की परफॉरमेंस भी शानदार होती है. एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 51,700 रुपये है.
Honda CB Shine
हीरो के अलावा होंडा ने अपनी सबसे पॉपुलर सीबी शाइन 125 की 71,294 यूनिट्स अप्रैल में बेची थी. होंडा की इस बाइक में 124cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9kW की पावर और 11Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 5 स्पीड गियर से लैस है. यह बाइक अब 14 फीसदी ज्यादा माइलेज भी देगी. इस बाइक का इंजन अब पहले से स्मूथ है और बिना आवाज किए स्टार्ट करता है. इसकी कीमत 71,550 रुपये से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें
कोरोना संकट के बीच बजाज ऑटो के कस्टमर्स को राहत, अब इस तारीख तक मिल सकेगी फ्री सर्विस
Driving Tips: अगर हर दिन बाइक या स्कूटी से करते हैं ट्रैवल तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI