एक्सप्लोरर
Advertisement
Most Selling Scooters: सिंतबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये हैं टॉप 5 स्कूटर, जानें कौन से ब्रांड हैं लिस्ट में शामिल
Most Selling Scooters: सितंबर में कुछ दोपहिया निर्माताओं ने बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद सकारात्मक वृद्धि के आंकड़े दर्ज करने में कामयाबी हासिल की.
Most Selling Scooters: ‘सितंबर,21’ भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक और कठिन महीना साबित हुआ क्योंकि कई वाहन निर्माताओं ने बिक्री में गिरावट दर्ज की. हालांकि, कुछ दोपहिया निर्माताओं ने बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद सकारात्मक वृद्धि के आंकड़े दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. हम आपको बता रहे हैं कि सितंबर'21 में भारत में ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 स्कूटर्स के बारे में: -
Honda Activa:
- 'एक्टिवा' भारतीय स्कूटर बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से निर्विवाद राजा रहा है.
- 'एक्टिवा' ब्रांड में दो मॉडल शामिल हैं - एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6जी.
- दोनों स्कूटरों की सितंबर'21 में कुल मिलाकर 2,43,353 यूनिट बिकी है.
- हालांकि यह बिक्री पिछले साल सितंबर में हुई बिक्री से कम जब कंपनी ने कुल 2,57,900 यूनिट्स बेची थीं.
TVS Jupiter:
- टीवीएस मोटर कंपनी का जुपिटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्कूटरों में से एक है.
- कंपनी पिछले महीने 56,339 यूनिट की बिक्री करके सालाना आधार पर बिक्री में 0.45% की वृद्धि दर्ज करने में सफल रही, जबकि सितंबर 2020 में 56,085 इकाइयों की बिक्री हुई थी.
Suzuki Access:
- सुजुकी पिछले महीने एक्सेस स्कूटर की 45,040 यूनिट बेचने में कामयाब रही.
- यह 15.07% YoY बिक्री में गिरावट के रूप में सामने आया है क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 53,031 इकाइयों की बिक्री की थी.
Honda Dio:
- होंडा ने अपने डियो स्कूटर के साथ इस लिस्ट में एक और स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है.
- इस स्कूटरकी सितंबर'21 में 34,557 यूनिट बिकी है.
- पिछले महीने की बिक्री के मामले में कंपनी ने सालाना आधार पर 2.73% की वृद्धि दर्ज की है.
TVS Ntorq:
- NTorq 125 ने सितंबर'21 में बिक्री के मामले में पांचवां स्थान हासिल किया.
- कंपनी ने पिछले महीने NTorq की 29,452 इकाइयां बेचीं जो पिछले साल सितंबर महीने में हुई बिक्री से 12.63% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-
TVS Jupiter 125 खरीदने के ये हैं पांच बड़े कारण, होंडा और सुजुकी से है मुकाबला
Toyota Innova Crysta Limited Edition ने नए फीचर्स के साथ भारत में दी दस्तक, XUV700 को ऐसे देगी टक्कर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion