भारत में टू-व्हीलर्स के मामले में हमेशा से ही हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा रहा है. अगर आप नए साल के मौके पर नया टू-व्हीलर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ये जानना जरूरी है किस टू-व्हीलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, किसकी सबसे ज्यादा मांग है. आइए जानते हैं भारत के टॉप पांच टू-व्हीलर्स कौन-कौन से हैं.
Hero Splendor
हीरो स्पैलंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है. पिछले साल दिसंबर में इस बाइक की कुल 1,94,930 यूनिट्स की बिकीं. वहीं दिसंबर 2019 में इसकी 1,93,726 यूनिट्स की सेल हुई. 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में इस बिक्री में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
Hero HF Deluxe
Splendor के बाद नंबर आता है Hero HF Deluxe का. दिसंबर 2020 में इस बाइक की 1,41,168 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं दिसंबर 2019 में इसकी 1,38,951 यूनिट्स बेची गईं थी. 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में इसकी बिक्री दो प्रतिशत तक बढ़ी है.
Honda Activa
बाइक्स के अलावा स्कूटर सेगमेंट में Honda Activa की बादशाहत है. दिसंबर 2020 में एक्टिवा की 1,34,077 यूनिट्स की सेल हुई. दिसंबर 2019 में इसकी 51,31,899 यूनिट्स की सेल हुई. दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में इसकी सेल दो प्रतिशती की बढ़ी है.
Bajaj Pulsar
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है बजाज की पल्सर. बजाज पल्सर की दिसंबर 2020 में 75,421 यूनिट्स बिकीं. वहीं दिसंबर 2019 में इसकी 50,931 यूनिट्स बेची गईं थी. दिसंबर 2020 में इस बाइक की बिक्री में 48 प्रतिशत का इजाफार हुआ है.
TVS XL Moped
TVS XL Moped का इस लिस्ट में आखिरी नाम है. पिछले साल दिसंबर में इसकी 59,923 यूनिट्स बेची गईं. दिसंबर 2019 में इसके 45,669 यूनिट्स की सेल हुई थी. दिसंबर 2020 में इसकी बिक्री में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें
देश में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इनके फीचर्स
Hero MotoCorp आने वाले 5 सालों में लॉन्च करेगी 50 टूव्हीलर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी से होंगे लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI