कोरोना काल में हर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचना चाहता है. अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट दस लाख रुपये से कम है तो मार्कट में कई ऐसी कारें हैं जो आपके न सिर्फ आपके बजट में हैं बल्कि काफी स्टाइलिश और किफायती भी हैं. आइए जानते हैं कौन-कौनसी हैं ऐसी कारें.
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट शानदार कारों में से एक है. इस कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू है. इसका टॉप मॉडल 8.02 लाख रुपये तक में आप खरीद सकते हैं. माइलेज के हिसाब से भी ये कार काफी किफायती है.
Renault Kwid
रेनॉ क्विड देश की सबसे सस्ती और किफायती कारों में शामिल है. इस कार की कीमत 2,94 लाख रुपये से लेकर 5.07 लाख रुपये तक है. अगर आप का बजट पांच लाख तक है तो आप इस कार को अपने घर ला सकते हैं.
Tata Altroz
इस कार का डिजाइन और लुक आपको आकर्षित कर देगा. टाटा की इस कार के दाम 5.29 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इस हैचबैक कार का टॉप मॉडल आप 9.34 लाख रुपये तक है.
Tata Nexon
10 लाख रुपये से कम के बजट में ये भी एक बढ़िया ऑप्शन है. टाटा की ये कर्वी लुक वाली सब 4 मीटर SUV है. इस कार की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
Ford Ecosports
कुछ समय पहले ही कंपनी ने इकॉस्पोर्ट्स का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था. इस शानदार कार की शुरुआती कीमत 8.17 लाख रुपये है. दस लाख से कम के बजट में ये एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें
कमाई के मामले में नंबर 1 सिडैन बनी Honda City, इन कारों को छोड़ा पीछे
Kia Sonet: जानें किआ मोटर्स की इस कार को कौन से फीचर्स बनाते हैं खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI