नई दिल्ली: भारत में गाड़ियों के लिए एक अप्रैल से नए बीएस 6 नियम लागू कर दिए गए हैं. अब सभी गाड़ियां नए बीएस 6 नियम के तहत ही बेची और रजिस्टर्ड की जाएंगी. कड़े बीएस 6 नियमों पर खरा उतरने के लिए कार निर्माता कंपनियों ने कारों में कुछ छोटे मेकेनिकल बदलाव किए हैं. कुछ कारों के पावर आउटपुट और फ्यूल इफीशिएंसी में बदलाव किया गया है. आइए बात करते हैं भारत में इस समय सबसे बेहतरीन फ्यूल इफीशिएंसी कारों के बारे में.


Maruti Suzuki Dzire AMT- 24.12 kmpl


मारुति सुजुकी डिजायर को हाल ही में नए डिजाइन और इक्विपमेंट के साथ अपडेट किया गया था. वहीं अब कार बीएस 6 नियम के तहत 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले के 7 पीएस की तुलना में अधिक शक्तिशाली है और एक स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है, जबकि 5-स्पीड मैनुअल कॉन्फिगरेशन में यह 23.26 kmpl तक एवरेज देता है. 5-स्पीड AMT में इसे और भी अधिक 24.12 kmpl फ्यूल इफीशिएंसी के लिए जाना जाता है.


Maruti Suzuki Baleno / Toyota Glanza- 23.87 kmpl


Maruti Suzuki Baleno या Toyota Glanza, दोनों में एक ही 90 PS 1.2-लीटर इंजन के साथ-साथ 12V लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो स्टार्ट / स्टॉप और एनर्जी रीकूप्रेशन में मदद करती है. ये सेट-अप ARAI रेटेड 23.87 kmpl फ्यूल इकोनॉमी देने के लिए जाना जाता है.


Renault Kwid 1.0 AMT- 22.5 kmpl


अगर आप भारत में सबसे अधिक फ्यूल इफीशिएंट कारों में से एक की तलाश कर रहे हैं, तो आप Renault Kwid को नजरअंदाज नहीं कर सकते. यह दो इंजन ऑप्शन 54 PS 0.8-लीटर और 68 PS 1.0-लीटर यूनिट के साथ पेश की जा रही है. ये 22.5 kmpl फ्यूल इकोनॉमी के लिए जाना जाता है.


Maruti Suzuki Alto- 22.05 kmpl:


इस लिस्ट में मारुति की मशहूर ऑल्टो भी शामिल है जो 48 PS 0.8-लीटर इंजन के साथ पेश की जा रही है. ये कार 22.05 kmpl का फ्यूल माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इस कार का एक CNG वैरिएंट भी है, यह 31.59 किमी / किलो ग्राम का हायर माइलेज देता है.


Maruti Suzuki Wagon R 1.0- 21.79 kmpl


ये कार दो इंजन ऑप्शन 68 पीएस 1.0-लीटर और एक 83 पीएस 1.2-लीटर के साथ दी गई है. इससे पहले फ्यूल इकोनॉमी का प्रभावशाली 21.79 kmpl इंजन था, जबकि बाद वाला 20.52 kmpl से थोड़ा कम फ्यूल बचाता है. इसमें CNG ऑप्शन भी दिया गया है जो 32.52 किमी / किलोग्राम का माइलेज देता है.


ये भी पढ़ें


कम बजट में पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये टिप्स हमेशा रखें याद, होगा आपको फायदा

BS6 125cc इंजन के साथ ये हैं भारत की बेस्ट बाइक्स, जानें कीमत और फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI