अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके लिए कौन सी कार बेहतर होगी. तो हम आपकी परेशानी दूर करने के लिए देश की टॉप 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये वो कार हैं जिन्हें जनवरी महीने में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. अगर टॉप 10 कारों की बात करें तो इसमें मारुति की कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार लिस्ट में शामिल हैं. जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की कारों के बाद हुंडई और टाटा की कार भी टॉप सेलिंग में शामिल रहीं. आज हम आपको बेस्ट सेलिंग टॉप 5 कारों के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं किस कार को लोगों ने कितना पसंद किया.
Maruti Suzuki Baleno- मारुति की बलेनो भारत में काफी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार है. इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं. जनवरी 2021 में बलेनो की 16,648 यूनिट्स की सेल हुई है. हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस कार बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है. लेकिन जनवरी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों की लिस्ट में बलेनो काफी आगे है.
Hyundai Creta- एसयूवी कार की लिस्ट में हुंडई की क्रेटा का ज़बरदस्त क्रेज है. 2020 की टॉप डिमांडिंग कार में शामिल रही थी क्रेटा. अब 2021 जनवरी में कंपनी ने क्रेटा की 12,284 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि 2020 में ये आंकड़ा 6,900 यूनिट्स का था. इस साल क्रेटा ने अभी तक अपनी सेल में 78 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.
Hyundai Venue- हुंडई की वेन्यू को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जनवरी 2021 में कंपनी ने वेन्यू की 11,779 यूनिट्स बेचीं. वहीं जनवरी 2020 में ये आंकड़ा 6,733 यूनिट्स का था. हुंडई वेन्यू की सेल में इस साल 75 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
Maruti Suzuki Brezza- एसयूवी कारों के बढ़ते क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2021 में लगभग सभी एसयूवी कारों की सेल बढ़ी है. मारुति की शानदार एसयूवी ब्रेजा की जनवरी 2021 में 10,623 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं जनवरी 2020 में ये आंकड़ा 10,134 यूनिट्स का था. यानि इस साल ब्रेज़ा की बिक्री 5 प्रतिशत बढ़ी है.
Hyundai Grand i10- हुंडई की काफी डिमांडिंग कारों में से एक रही है Grand i10. इस कार की सेल इस साल 24 प्रतिशत बढ़ी है. जनवरी 2021 में आई10 की 10,865 यूनिट्स बिकीं. वहीं जनवरी 2020 में ये आंकड़ा 8,774 यूनिट्स का था.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI