कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. कई राज्यों में कोरोना के मामलों तेजी से इजाफा हुआ है. इस महामारी में कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने बचते नजर आ रहे हैं. अगर आप भी इन लोगों में शुमार हैं तो आपके पास यही ऑप्शन बचता है कि आप अपनी खुद की कार खरीद लें. अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है तो इस वक्त बाजार में दस लाख रुपये से कम कीमत की कई कारें मौजूद हैं. हम आपको कुछ ऑप्शंस सजेस्ट कर रहे हैं, जो आपकी पसंद बन सकते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
Volkswagen polo
अगर आप एक प्रीमियम हैचबैक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख से ज्यादा नहीं है तो आपके लिए फॉक्सवैगन पोलो एक शानदार ऑप्शन है. आपको नई पोलो में 1.0 लीटर टीएसआई टर्बो इंजन मिलेगा जो इसे सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार बनता है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर है. फॉक्सवैगन पोलो के टर्बो वेरिएंट्स की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है. ये कार 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Hyundai Grand i10 Neos Turbo
इस लिस्ट में दूसरा नाम है हुंडई ग्रैंड आई10 निओस टर्बो का. ये कार स्पोर्ट्स वेरिएंट में ही अवेलेबल है. आई10 निओस में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसका पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर देता है. आई10 निओस में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. ये कार 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. हुंडई की इस कार की कीमत 7.81 लाख रुपये है.
Hyundai Aura Turbo
इस लिस्ट में हुंडई की एक और कार का नाम शामिल है. हुंडई ऑरा में भी टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. स्मॉल सब कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई की ऑरा इकलौती कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. हालांकि इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स प्लस में ही ये इंजन दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं. ऑरा 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस कार की कीमत 8.66 लाख रुपये तय की गई है.
Nissan Magnite
निसान की मैग्नाइट मौजूदा कारों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है. ये सबसे सस्ती टर्बो पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी है. इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 100 PS की पावर और 160 NM का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि CVT गियरबॉक्स के साथ ये इंजन थोड़ा कम 152 NM का टॉर्क जनरेट करता है. आपको इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. मैग्नाइट 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसके टर्बो वेरिएंट्स की कीमत 6.99 लाख से 9.59 लाख के बीच है.
Renault Kiger
रेनॉ ने पिछले दिनों अपनी नई एसयूवी किगर को मार्केट में लॉन्च किया है. किगर में कंपनी ने मैग्नाइट वाले इंजन और ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है. इसे भारत की सबसे अफोर्डेबल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बताया जा रहा है. इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100PS की पॉवर और 160NM का टॉर्क जेनरेट करता है. किगर के टर्बो वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख से 9.55 लाख रुपये के बीच है.
ये भी पढ़ें
Maruti से लेकर Tata तक, होली पर कार खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
मारुति सुजुकी के बाद अब निसान ने किया ऐलान, अगले महीने से महंगी होंगी कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI