Top Selling SUV: इस समय देश में ज्यादातर ग्राहकों की पसंद एसयूवी कार है. जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. जिससे कार बाजार में लगातार विकल्पों कग संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. इसके बाद भी पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों की लिस्ट में टाटा, हुंडई और मारुति की एसयूवी ही शामिल हो सकीं. जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की एसयूवी कार ब्रेज्जा और हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ते हुए, टाटा की टाटा नेक्सन एसयूवी बिक्री के मामले में इन दोनों से आगे निकल गयी.


टाटा नेक्सन के 15,567 यूनिट्स की बिक्री


पिछले महीने यानि जनवरी 2023 में टाटा की एसयूवी सेगमेंट वाली कार टाटा नेक्सन के 15,567 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी समय टाटा ने नेक्सन के 13,816 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानी टाटा ने इस बार नेक्सन कार की 1751 यूनिट्स ज्यादा बेचीं. वहीं हुंडई क्रेटा की बात करें तो, पिछले महीने हुंडई अपनी इस कार के 15,037 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है. जबकि हुंडई ने पिछले साल इसी महीने में इस कार के 9,869 यूनिट्स की बिक्री की थी, यानि हुंडई इस बार अपनी इस कार के 5,168 यूनिट्स ज्यादा बेच डाले. वहीं तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार मारुति ब्रेज़ा रही. पिछले महीने मारुति ने अपनी इस कार के 14,359 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि जनवरी 2022 में इस कार के 9576 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


सुरक्षित है टाटा नेक्सन


ग्लोबल क्रैश टेस्ट (NCAP) द्वारा टाटा नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग मिली है. जिससे ये कार सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में शामिल है. वहीं इस कार में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, टाटा अपनी इस कार में 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन देती है, जो 118bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल विकल्प में कंपनी 1.5 L का डीजल इंजन देती है, जो 108bhp की अधिकतम पावर देता है. दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल (MT) और ऑटोमैटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, टाटा जल्द ही नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. वहीं टाटा नेक्सन की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- Moon Trip By World's Fastest Car: दुनिया की टॉप-स्पीड कार से अगर चन्द्रमा पर जायें तो कितना समय लगेगा, पढ़ लीजिये, 'ऐसा लगेगा आप सच में घूम आये'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI