नई दिल्लीः अगर आपसे कहा जाए कि दुनिया की सबसे महंगी कारों की कीमत 100 करोड़ रुपए से ज्यादा है, तो क्या आप यकीन कर पाएंगे? कई लोगों को यह बात सुनकर यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात बिलकुल सच है. आज आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं. इनके फीचर्स और डिजाइन देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. शायद आपने आज तक इन कारों के बारे में सुना भी नहीं होगा.


Bugatti La Voiture Noire


बुगाटी की यह कार दुनिया की सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत करीब 132 करोड़ रुपए है. दो साल पहले इस कार को जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पहली बार प्रदर्शित किया था. इस कार को ‘द ब्लैक कार’ के नाम से भी जाना जाता है. इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी प्रतिघंटा है, जो हैरान कर देने वाली है.


Pagani Zonda HP Barchetta


यह कार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत करीब 125 करोड़ रुपए है. देखने में यह बिलकुल सुपर कार की तरह नजर आती है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बिलकुल शाही लुक देता है. इस कार का इंजन बेहद दमदार है. इसकी दुनियाभर में कुछ यूनिट्स ही बनाई जाती हैं.


Rolls Royce Sweptail


रॉल्स रॉयस की यह कार तीसरी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत करीब 92 करोड़ रुपए है. खास बात यह है कि इस कार की डिजाइन बनाने में कार निर्माताओं को करीब 5 साल लग गए. इस कार का लुक बेहद रॉयल है. वैसे तो रॉल्स रॉयस कंपनी की अधिकतर कारें महंगी होती हैं, लेकिन यह कार एकदम अनोखी है.


Bugatti Centodieci


बुगाटी की यह कार दुनिया की चौथी सबसे महंगी कार है. इसकी कीमत करीब 64 करोड़ रुपए है. इस कार की डिजाइन और फीचर्स काफी शानदार हैं. इसे दुनिया की सबसे तेज और एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कार माना जाता है. इस कार की टॉप स्पीड 420 किमी प्रति घंटा है. इसकी दुनियाभर में केवल 10 यूनिट बनाई जाती हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI