Best Cruise Bike: अगर आप बाइक एडवेंचर हैं, बाइक से लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं और ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जिसमें आपको शानदार इंजन, लुक और परफॉर्मेंस मिले तो इस खबर को जरूर पढ़ें. यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी क्रूजर बाइक के बारे में जो काफी शानदार हैं और इनकी गिनती बेहतरीन क्रूज बाइक में होती है. आइए डालते हैं एक नजर.



  1. Honda Hness CB350– इसकी गिनती होंडा के प्रीमियम बाइक में होती है. बाजार में इसके 2 वैरिएंट मौजूद हैं. इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 348.36CC का इंजन है जो एयर कूल्ड फ्यूड इंजेक्टेड टेक्निक पर आधारित है. इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक है. बात अगर माइलेज की करें तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 45.8 किलोमीटर तक माइलेज देती है. इस बाइक की कीमत 1.94 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.99 लाख रुपये है.

  2. Jawa 42- यह बाइक काफी स्टाइलिश है और अपने रेट्रो लुक की वजह से काफी पसंद की जाती है. बाजार में इसके 2 वैरिएंट उपलब्ध हैं. आपको इस बाइक में 293CC का इंजन मिलता है जो फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कूल्ड टेक्निक पर आधारित है. यह इंजन 27.3PS की पावर और 28NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इस बाइक में भी आपको फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक मिलेगा. इसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम भी है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 37.5 किलोमीटर तक माइलेज देती है. बाइक की कीमत 1.69 लाख से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.83 लाख रुपये है.

  3. Royal Enfield Classic 350 - कंपनी के इस बाइक की बाजार में अच्छी डिमांड है. यह यूथ में काफी पॉपुलर है. इस क्रूज बाइक के 5 वैरिएंट बाजार में हैं. Royal Enfield Classic 350 में सिंगल सिंलेंडर वाला 349.34CC का इंजन मिलता है जो फ्यूल एंजेक्टेड टेक्निक पर बेस्ड है. इस इंजन से 20.21PS  की अधिकतम पावर और 27NM  का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए हैं. बाइक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में आपको 41.55 किलोमीटर तक माइलेज देती है. इसकी कीमत 1.84 लाख रुपये से शुरू है और टॉप वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये है.        


ये भी पढ़ें


Best E-Scooter : दिवाली पर घर लाएं ये E-Scooter, सिंगल चार्ज पर मिलेगी आपको 236 किलोमीटर तक की रेंज, और भी बहुत कुछ है खास


Electric Car Makers: Tesla से Hyundai तक, ये हैं इस साल दुनिया की टॉप 5 इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनिया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI