Top Electric Cars: वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही हैं. ये कारें बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से लैस हैं. पेट्रोल-डीजल वाली कारों की अपेक्षा इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन कई मायनों में यह आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये कारें प्रदूषण नहीं फैलातीं. यही कारण है कि इनकी लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आपको इस वक्त भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं.
Tata Tigor EV
वैसे तो देश में टाटा की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन इन दिनों टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार बाजार में चर्चाओं का विषय बनी हुई है. शानदार लुक वाली इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 215 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस कार में 21.5 kWh की बैटरी मिल रही है, जो 12 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. खास बात यह है कि इस कार की कीमत करीब 13 लाख रुपये है, जो अन्य कारों की अपेक्षा कम है.
Mahindra E-Verito
इलेक्ट्रिक कारों के मामले में महिंद्रा भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार E-Verito जबरदस्त फीचर्स से लैस है. इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर आप 140 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं. इसमें 21.2 kWh की बैटरी है, जो 12 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. महिंद्रा की इस कार की शुरुआती कीमत करीब 14 लाख रुपये है.
Hyundai Kona Electric
हुंडई की यह इलेक्ट्रिक कार इस वक्त भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रही है. हुंडई Kona Electric कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 450 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं. इसमें 39.2 kWh की दमदार बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस कार को आप महज 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं. यह कार शानदार डिजाइन वाली है. इस कार की कीमत करीब 24 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ेंः Hyundai Casper इस देश में हुई लॉन्च, माइक्रो SUV में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI