मंहगे फ्यूल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. वैसे तो पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज में तेजी से इज़ाफा हो रहा है लेकिन अब भारत में भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर मूव कर रहे हैं. इस साल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है.   वहीं सरकार की ओर से भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस किया जा रहा है. 2020 के ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया था. ऐसे में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ने वाला है. अगर आप बढ़ती मंहगाई से परेशान हैं आए-दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आपको परेशान करती हैं तो आप इलेक्ट्रिक कार चुन सकते हैं. आज हम आपको भारत में ज्यादा डिमांड वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं टॉप मॉडल्स कौन से हैं.


टाटा नेक्सॉन- इंडियन मार्केट में टाटा की इलेक्ट्रिक कार को काफी पसंद किया जा रहा है. साल 2020 में टाटा की कई इलेक्ट्रिक कार बाज़ार में छाई रहीं. जिसमें टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को सबसे सुरक्षित माना गया है. कंपनी ने जनवरी-2020 में नेक्सॉन को लॉन्च किया था. साल 2020 में टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की कुल 2,529 यूनिट्स बिकीं थी. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख से 16.25 लाख के बीच है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 312 km चल सकती है.


एमजी मोटर- टाटा की कारों के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्याद डिमांडिंग इलेक्ट्रक कार हैं एमजी मोटर की. एमजी की इलेक्ट्रिक कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. MG मोटर्स ने जनवरी-2020 में MG ZS EV कार को लॉन्च किया था. इस कार में आपको दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive मिलेंगे. कंपनी की मानें तो ये कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक चल सकती है. बात करें इस कार की कीमत की तो इसे आप 20.88 लाख से 23.58 लाख की रेंज में खरीद सकते हैं. टाटा के मुकाबले एमजी की कार काफी महंगी होती हैं. 2020 में इसकी 1,142 यूनिट्स की ही सेल हुई.


हुंडई कोना- इलेक्ट्रिक कारों में हुंडई की कार को भी काफी पसंद किया जा रहा है. अगर पिछले साल के सेलिंग ग्राफ को देखें तो ये कंपनी तीसरे नंबर पर आती है. साल 2020 में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार की टोटल 223 यूनिट्स की सेल हुई. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख की रेंज में है.


टाटा टिगोर- टॉप इलेक्ट्रिक कारों में टाटा की टिगोर कार भी शामिल है. बेस्ट सेलिंग कार की रेटिंग में इसे चौथे नंबर पर रखा गया है. साल 2020 में Tata Tigor इलेक्ट्रिक की कुल 100 यूनिट्स की सेल हुई. जबकि इसका मार्केट शेयर 2.5 फीसदी का रहा. टिगोर इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 9.58 से 9.90 लाख के बीच है.


महिंद्रा ई-वेरिटो- बात करें महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की तो Mahindra e-Verito भी टॉप 5 सेलिंग कार में शामिल है. साल 2020 में सेलिंग के मामले में इस कार को पांचवें नंबर पर रखा गया. भले ही Mahindra e-Verito की 9 यूनिट्स ही बिकीं हो लेकिन 2021 में इसकी सेल में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI