देश में एक साल पहले जब लॉकडाउन लगा तो ऑटो की बिक्री लगभग जीरो हो गई थी. अब ऑटो इंडस्ट्री कोविड -19 संकट से उबर रही है. इंडस्ट्री ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. पिछले महीने देश में 3,20,487 पैसेंजर कारों की बिक्री हुई. बिक्री का यह आंकड़ा देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने से पहले फरवरी 2020 के आंकड़े के करीब है. मार्च में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर की कारें लिस्ट में सबसे ऊपर रही. मार्च, 2021 में भारत में बिकने वाली टॉप 5 कारों पर एक नजर डालते हैं.
मारुति स्विफ्ट
मारुति की लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट लिस्ट में पहले नंबर पर रही. मार्च महीने में स्विफ्ट की 21,714 यूनिट्स बिकी. मारुति स्विफ्ट की बिक्री पिछले साल के साथ-साथ महीने दर महीने बढ़ी है. फरवरी में मारुति ने स्विफ्ट की 20,264 यूनिट्स बेची थीं. जबकि फरवरी 2020 में स्विफ्ट ने 18,696 यूनिट्स की बिक्री की थी.
मारुति बलेनो
मारुति की कार मारुति बलेनो मार्च 2020 में स्विफ्ट की तुलना में मुश्किल से कुछ सौ से कम यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रही. मारुति बलेनो की 21,217 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस साल फरवरी में बलेनो की 20,070 यूनिट्स बिकी थी. बलेनो ने हाल ही में बिक्री में नंबर दो की पॉजिशन मारुति की वैगनआर को पीछे छोड़कर हासिल की.
मारुति वैगनआर
मारुति वैगनआर ने भले ही लिस्ट में नीचे खिसकी है लेकिन यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में यह तीन नंबर पर बनी रही. मारुति ने इस साल मार्च में वैगनआर की 18,757 यूनिट बेची और यह तीसरे नबंर पर रही. फरवरी में मारुति वैगनआर की 18,728 यूनिट्स बिकी थी.
मारुति ऑल्टो
मारुति ऑल्टो भले ही लोकप्रियता चार्ट में गिरा हो, लेकिन फिर भी लिस्ट में चौथे नंबर पर हैचबैक सेगमेंट में एक मजबूत प्लेयर बनी हुई है. मार्च में मारुति ने फरवरी में बेची गई 16,919 यूनिट्स के मुकाबले ऑल्टो की 17,401 यूनिट बेचीं. इस साल जनवरी में ऑल्टो लिस्ट में एक नंबर पर थी.
हुंडई क्रेटा
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा पांचवें नंबर पर रही. पिछले साल क्रेटा के सेकेंड जनरेशन मॉडल लॉन्च होने के बाद इसकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई है. क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में ऊपर बढ़ी है. मार्च में हुंडई ने न्यू जनरेशन क्रेटा की 12,640 यूनिट्स बेचीं जबकि फरवरी में 12,428 यूनिट्स बिकी थीं
यह भी पढ़ें
Royal Enfield ने मार्च के महीने में लगाई 84 फीसदी की छलांग, Classic 350 का क्रेज बरकरार
देश में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं ये स्पोर्ट्स बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI