Car Price Hike: 1 अप्रैल से मारुति सुजुकी से लेकर एमजी मोटर तक, कितनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां? जान लीजिए
बीएस6 फेज-2 मानकों के तहत गाड़ियों में ऐसा उपकरण लगाना अनिवार्य होगा, जो गाड़ी चलने के दौरान उत्सर्जन को उसी समय मॉनिटर कर सके और तय मानक से अधिक उत्सर्जन होने पर चेतावनी दे सके.
New RDE Norms: भारत में 1 अप्रैल से नए उत्सर्जन मानक लागू हो जायेंगे. इसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां, बीएस6 के दूसरे फेज के कड़े एमिशन नॉर्म्स के अनुसार गाड़ियां बनाना या पुरानी गाड़ियों के इंजन अपडेट करना शुरू कर चुकी हैं. जिसकी वजह से कंपनियों की प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है. यही वजह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां एक अप्रैल से कारों की कीमत 2-5% बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं, जोकि वाहनों के मॉडल और इंजन क्षमता के अनुसार 10-50 हजार रुपए तक बढ़ सकती है.
कंपनियां कीमत बढ़ने का कर चुकी हैं ऐलान
मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, होंडा कार्स, किआ इंडिया और एमजी मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं. ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी. मारुति ने बीते गुरुवार को दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन ये बढ़ोत्तरी कितनी होगी इसकी जानकारी नहीं दी है. होंडा कार्स इंडिया 1 अप्रैल से अपनी एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमत में 12,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी करेगी. वहीं टाटा मोटर्स भी अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतें 5% तक बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है.
इसलिए महंगे हो रहीं गाड़ियां
बीएस6 फेज-2 मानकों के तहत गाड़ियों में ऐसा उपकरण लगाना अनिवार्य होगा. जो गाड़ी चलने के दौरान उत्सर्जन को उसी समय मॉनिटर कर सके. ये उपकरण कार में मौजूद कैटेलिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर्स की मॉनिटरिंग करेगा और तय मानक से अधिक उत्सर्जन होने पर चेतावनी देगा. जिसके लिए वाहन निर्माता कंपनियों को गाड़ियों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने होंगे. इसमें सेमीकंडक्टर्स अपग्रेड भी शामिल है.
कुछ कंपनियों ने बढे हुए दामों की कर दी घोषणा
किआ इंडिया ने अपनी कारों के दाम अभी से 2-3% बढ़ा दिए, अब सोनेट, सेल्टोस और कैरेन्स के अपडेटेड वेरिएंट की कीमत क्रमश: 7.79 लाख, 10.89 लाख और 10.45 लाख रुपए है. एमजी मोटर इंडिया इस महीने की शुरुआत से ही अपने वाहनों के मॉडलों की कीमत बढ़ा चुकी है. अब एमजी ग्लोस्टर और हेक्टर डीजल डीजल मॉडल पर 60,000 रुपए और हेक्टर पेट्रोल मॉडल पर 40,000 रुपए महंगी हो चुकी है.
ये हैं बीएस-6 स्टेज 2 नॉर्म्स
नए उत्सर्जन नियमों को 'रियल ड्राइविंग एमिशंस' (RDE) के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि इसमें गाड़ियों के एमिशन की रियल टाइम निगरानी हो सकेगी. नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद भारतीय बाजार में मिलने वाली गाड़ियां यूरो 6 स्टेज एमिशन नॉर्म्स के बराबर खड़ी हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Updated Bajaj Pulsar 220F: लॉन्च हुई अपडेटेड बजाज पल्सर 220एफ, कीमत होगी 1.40 लाख