Best Mileage Bikes: कम माइलेज वाली बाइक से ऑफिस जाना जेब पर पड़ता है भारी, तो अब है इन ऑप्शन को ट्राई करने की बारी!
Affordable Bikes in India: अगर आप अपने लिए एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो किफायती होने के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी बेहतर हो तो आप इन ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं.
![Best Mileage Bikes: कम माइलेज वाली बाइक से ऑफिस जाना जेब पर पड़ता है भारी, तो अब है इन ऑप्शन को ट्राई करने की बारी! These best mileage bikes comes under 1 lakh budget in india check the list here Best Mileage Bikes: कम माइलेज वाली बाइक से ऑफिस जाना जेब पर पड़ता है भारी, तो अब है इन ऑप्शन को ट्राई करने की बारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/4321b3b858fd3a622363fcd4cc8b38d41686569421691551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget Bikes: इस समय जब पेट्रोल के दाम उंचाई पर हैं, तब डेली बाइक से सफर करने वाले लोगों की जेब का खर्च बढ़ गया है. ऐसे में आपको कम माइलेज देने वालीं बाइक को छोड़कर इन बाइक्स पर विचार करना चाहिए, जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
कम बजट में बेहतर माइलेज के साथ आने वाली बाइक की इस लिस्ट में पहला नाम बजाज प्लेटिना का है. जिसके लिए कंपनी 72 kmpl के माइलेज का दावा करती है. इस बाइक में 102cc का इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पावर देता है. साथ ही इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर की है और इसकी कीमत की बात करें तो, इसे 63,130 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर लाया जा सकता है.
दूसरे नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक है. कंपनी अपनी इस बाइक के 25 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है. कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 70 kmpl के माइलेज का दावा करती है. ये बाइक 109cc इंजन के साथ आती है, जो इसे 8.18 bhp की पावर देता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है. इस बाइक को 63,950 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है.
तीसरे नंबर पर बजाज प्लेटिना 110 बाइक मौजूद है. कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 70 kmpl तक के माइलेज का दावा करती है. ये बाइक 115.45cc इंजन के साथ आती है, जो 8.49 bhp की पावर जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर तक की है. इस बाइक को 69,216 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर घर लाया जा सकता है.
चौथी बाइक बजाज सिटी 110 है. ये बाइक भी 70 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है. ये बाइक 115.45cc इंजन के साथ आती है, जोकि 8.6 bhp की पावर देने में सक्षम है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है. इस बाइक को 66,298 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर लाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :- खरीदने जा रहे हैं ब्लैक कलर की कार, तो पहले जरूर पढ़ लें इसके ये नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)