Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस अब सख्त मूड में नजर आ रही है. जिसके चलते अब टू-व्हीलर राइडर्स के धड़ाधड़ चालान कट रहे हैं. चालान कटने वालों में ज्यादातर ऐसे लोग शामिल हैं. जिन्होंने अपने टू-व्हीलर में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन करवा रखा है. ऐसे टू-व्हीलर पर नजर पड़ते ही पुलिस तुरंत रोक लेती है. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के अनुसार कई हजार रुपये का चालान काट रही है. इसलिए अगर आपने अपने दोपहिया वाहन में ऐसा कुछ करवा रखा हो तो, तुरंत इसे हटवाकर पहले जैसा सही करवा लें. हम यहां ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं, जो आपका चालान होने से बचा लेगी.


मॉडिफिकेशन न कराएं


अपने टू व्हीलर को मॉडिफाइड करना नियमों के उलंघन में आता है. अगर आपने भी ऐसा कुछ करा रखा है, तो सतर्क रहिये और कोशिश कीजिये इसे पहले की तरह सामान्य करा लीजिये. अगर ऐसे में पुलिस आपको पकड़ती है, तो तगड़ा जुर्माना लगा सकती है या आपकी बाइक को सीज भी कर सकती है.


मॉडिफाइड साइलेंसर


ज्यादातर टू-व्हीलर में साइलेंसर मॉडिफाइड मिलता है. ये भी कानून के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. बाइक राइडर्स, साइलेंसर मॉडिफिकेशन ज्यादातर बुलेट जैसी मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है. इस तरह के साइलेंसर में तेज आवाज आती है या पटाखे छूटने जैसी आवाज आती है. ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत इसे ध्वनि प्रदूषण की श्रेणी में रखा गया है. ऐसा करने पर भी पकड़े जाने पर आपका चालान काटा जा सकता है.


नंबर प्लेट से छेड़छाड़


ट्रैफिक कानून के मुताबिक कंपनी की तरफ से मिलने वाली नंबर प्लेट ही वैध होती है. कई बार लोग अपनी पसंद की या डिजाइनदार नंबर प्लेट लगवा लेते हैं, जोकि गैर कानूनी है. डिजाइनदार नंबर प्लेट पर कई बार गलत चीजें भी लिखी होती है, जिनकी वजह से पुलिस चालान करती है.


हैवी हॉर्न


मोडिफाइड बाइक का चालान कई दफा इस वजह से भी कर दिया जाता है कि, इनमें बहुत ही तेज आवाज वाले हॉर्न लगे होते हैं. जो न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, बल्कि कई बार अचानक किसी के पास जा कर बजने से दुर्घटना का कारण भी बन जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Electric Car vs Petrol Car: इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल कार से अलग क्यों है? आसान भाषा में समझें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI