मार्च का महीना टू-व्हीलर्स इंडस्ट्री के लिए खास रहा. पिछले महीने कई शानदार बाइक्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की. Hero से लेकर TVS तक और Bajaj से लेकर Yamaha तक, इन कंपनियों ने अपनी बाइक्स मार्केट में लॉन्च की. इनमें कई बाइक्स 110 CC इंजन के साथ शानदार माइलेज देंगी. अगर आप भी नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इनमें से किसी एक को अपनी पसंद बना सकते हैं. हम आपको इन सभी बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं.
2021 TVS Star City Plus
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है 2021 TVS Star City Plus का. TVS ने मार्च में 2021 TVS Star City Plus का नया डुअल टोन Pearl Blue Silver कलर भारत में लॉन्च किया है. यह नया कलर आपको ड्रम और डिस्क दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक में 110 CC, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.TVS की इस बाइक की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,865 रुपये तय की गई है.
Bajaj Platina 110 ABS
यहां अगला नंबर आता है Bajaj Platina 110 ABS का. मार्च में इस बाइक ने भी भारतीय बाजार में दस्तक दी. इस सेगमेंट में यही ऐसी बाइक है, जिसमें एबीएस फीचर दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड DRL के साथ LED हेडलैंप ABS इंडीकेट करने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है. बाइक के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक है. Bajaj Platina 110 ABS की एक्स-शोरूम में कीमत 65,920 रुपये है.
2021 TVS Star City Plus
TVS की इस बाइक में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर दिया गया है. बाइक में 110 CC, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे यह बाइक अब पहले के मुकाबले 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देगी. इस बाइक के लिए आपको 68,465 रुपये चुकाने होंगे.
Yamaha FZ Series
यामाहा ने भी मार्च में अपनी Yamaha FZ-FI और 2021 Yamaha FZS-FI लॉन्च की. ये बाइक 149 CC, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस है. इनमें दिया गया इंजन 12.4PS का पावर और 13.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स है. 2021 Yamaha FZ-FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,03,700 रुपये है, जबकि 2021 Yamaha FZS-FI की कीमत 1,07,200 रुपये तय की गई है.
2021 Bajaj Pulsar 180
Bajaj ने भी मार्च में 2021 Pulsar 180 लॉन्च की है. इस बाइक में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 178.6 CC,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 2021 Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 1,07,904 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें
एक लाख रुपए तक की कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स
ये हैं भारत की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI