नई दिल्लीः नई होंडा Hornet 2.0  को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1.27 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कीमत के आसपास ही कुछ और मोटरसाइकिल हैं जिन्हें खरीदा जा सकता है. इनमें टीवीएस RTR 200 4V और बजाज पल्सर NS200 सबसे क्लोजेस्ट राइवल हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भी उसी प्राइस ब्रैकेट में है. Hornet 2.0 को टक्कर देने सेगमेंट में कई और बाइक्स भी शामिल हैं.


Honda Hornet वर्सेज TVS Apache RTR 200 4V
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की कीमत 1, 28,550 रुपए है जबकि Honda Hornet 2.0 की कीमत 1, 26,921 रुपए. दोनों के बीच का अंतर मुश्किल से 1,629 रुपए है. ये कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं. अपाचे में 197.2. सीसी का इंजन 20.2 बीएचपी और 16.8 एनएम  के साथ टैप पर मिलता है, जिससे इसे Hornet 2.0 के ऊपर लगभग 3 बीएचपी और 0.7 एनएम की बढ़त मिलती है. साथ ही  अपाचे को एक स्लिपर क्लच भी मिलता है जिस पर हॉर्नेट मिस आउट हो जाता है. लेकिन हॉर्नेट अपसाइड डाउन फोर्क्स है जो अपाचे में नहीं है. साथ ही  अपाचे 200 हॉर्नेट से 11 किलो ज्यादा भारी है.



Honda Hornet  वर्सेज  Bajaj Pulsar NS200
बजाज पल्सर NS200 की कीमत 1,29,530 है, जो Hornet 2.0 की तुलना में 2,609 अधिक है.  NS200 को 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर मिल के साथ 23.17 बीएचपी और 18.3 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है. इसकी तुलना में Hornet 2.0 अधिकतम पावर और पीक टॉर्क आउटपुट 17.3 बीएचपी और 16.1 एनएम है. इसके अलावा पल्सर 6-स्पीड गियरबॉक्स तो हॉर्नेट पर 5-स्पीड गियरबॉक्स  मिलता है. लेकिन पल्सर की तुलना में हॉर्नेट लगभग 14 किलोग्राम हल्की है.


 
Honda Hornet 2.0 वर्सेज Royal Enfield Bullet 350

ये दोनों पूरी तरह से डिफरेंट सेगमेंट की डिफरेंट बाइक हैं लेकिन   प्राइस काफी समान है. रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.24 लाख है, जो हॉर्नेट की कीमत से लगभग 3,000 कम है. बुलेट 350 अपनी 349 सीसी मोटर से 19.1 बीएचपी और 28 एनएम बाहर निकालता है. इसके अलावा रेट्रो-स्टाइल अभी भी फैशन से बाहर नहीं गया है.


Honda Hornet 2.0 वर्सेज Suzuki Gixxer 155 SF

Suzuki Gixxer SF 155 की कीमत 1.27 लाख रुपये है. यह एक और मॉडल है जिसे हॉर्नेट के समान प्राइस ब्रैकेट में खरीदा जा सकता है. दोनों के बीच कीमत में अंतर केवल कुछेक सौ रुपये में है. Gixxer 155 SF के 17.3 बीएचपी की तुलना में हॉर्नेट 13.8 बीएचपी और 13.4 एनएम की तुलना में 16.1 एनएम बनाता है. यदि आप इस प्राइस ब्रैकेट में एक अच्छी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं तो Gixxer 155 एक विकल्प हो सकती है.


यह भी पढ़ें-




Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI