आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं 15 लाख रुपए तक की ये शानदार कारें, जानिए फीचर्स
भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लगातार तरक्की कर रही है. देश में कार खरीदने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में तमाम कंपनियां लगातार बाजार में अच्छी कारें लॉन्च कर रही हैं.
नई दिल्ली: आज आपको देश में मिलने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से कम है और ये कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं. देश में इस वक्त यह कारें धूम मचा रही हैं और लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. अगर आप इन दिनों कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बढ़िया ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. ये कारें आपके बजट में फिट बैठ सकती हैं. ये कारें देखने में काफी आकर्षक हैं.
Hyundai Creta
हुंडई की कारें इस वक्त भारतीय बाजार में धूम मचा रही हैं. इस कार में 1497 CC का इंजन दिया गया है. इसमें मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिल रहा है. यह कार 17-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद शानदार है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपए है.
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी की यह कार सबसे ज्यादा लोकप्रिय कारों में शुमार है. मारुति स्विफ्ट में 1197 CC का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा है. यह कार 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 6 लाख रुपए है.
Kia Seltos
किआ सेल्टोस की यह कार देखने में काफी स्टाइलिश है. इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं. यह कार 1497 CC के जबरदस्त इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है. इसमें मैनुअल व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह कार 16-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपए है.
Renault Triber
रेनो की यह कार बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ बाजार में उतारी गई है. इसमें 999 CC का इंजन दिया गया है. यह कार पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. इस कार का माइलेज करीब 18-19 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 5.50 लाख रुपए है.